• English
  • Login / Register

फोर्ड फ्रीस्टाइल का मुकाबला टोयोटा इटियॉस क्रॉस से

प्रकाशित: अप्रैल 06, 2018 03:11 pm । dineshफोर्ड फ्रीस्टाइल

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Ford Freestyle vs Toyota Etios Cross

फोर्ड की क्रॉस-हैचबैक फ्रीस्टाइल इन दिनों काफी चर्चाओं में है। भारत में इसे अप्रैल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग शनिवार यानी सात अप्रैल से शुरू होगी। इसका मुकाबला टोयोटा इटियॉस क्रॉस से होगा। यहां हमने कई मोर्चों पर फोर्ड फ्रीस्टाइल की तुलना टोयोटा इटियॉस से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

Ford Freestyle

कद-काठी

  फोर्ड फ्रीस्टाइल टोयोटा इटियॉस क्रॉस
लंबाई 3954 एमएम 3895 एमएम
चौड़ाई 1737 एमएम 1735 एमएम
ऊंचाई 1570 एमएम 1555 एमएम
व्हीलबेस 2490 एमएम 2460 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 190 एमएम 174 एमएम
बूट स्पेस 257 लीटर 251 लीटर

फोर्ड फ्रीस्टाइल, इटियॉस क्रॉस से 59 एमएम ज्यादा लंबी, 2 एमएम ज्यादा चौड़ी और 15 एमएम ज्यादा ऊंची है। फ्रीस्टाइल का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 एमएम है, जो कि इटियॉस क्रॉस से 16 एमएम ज्यादा बड़ा है। बूट स्पेस के मामले में भी फोर्ड फ्रीस्टाइल आगे है।

Ford Freestyle

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

  फोर्ड फ्रीस्टाइल टोयोटा इटियॉस क्रॉस
इंजन क्षमता 1.2 लीटर 1.2लीटर/1.5लीटर
पावर 96 पीएस 80 पीएस/90 पीएस
टॉर्क 120 एनएम 104 एनएम/132 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड मैनुअल
माइलेज 19 किमी प्रति लीटर 18.16 / 16.78 किमी प्रति लीटर

डीज़ल

  फोर्ड फ्रीस्टाइल टोयोटा इटियॉस क्रॉस
इंजन क्षमता 1.5 लीटर 1.4 लीटर
पावर 100 पीएस 68 पीएस
टॉर्क 215 एनएम 170 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड मैनुअल
माइलेज 24.2 किमी प्रति लीटर 23.59 किमी प्रति लीटर

फीचर लिस्ट

स्टैंडर्ड फीचर

टोयोटा इटियॉस क्रॉस के बेस वेरिएंट में फोर्ड फ्रीस्टाइल से ज्यादा फीचर दिए गए हैं। टोयोटा इटियॉस क्रॉस के बेस वेरिएंट में सभी बेसिक फीचर जैसे यूएसबी और ब्लूटूथ सपोर्ट करने वाला 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, ऑल पावर विंडो, की-लैस एंट्री, मैनुअल एसी और इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। फ्रीस्टाइल की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट में फ्रंट पावर विंडो, की-लैस एंट्री, एंटी-थिफ्ट अलार्म, रियर फॉग लैंप्स और मैनुअल डे/नाइट आईआरवीएम दिए गए हैं।

Ford Freestyle

फ्रीस्टाइल के टॉप वेरिएंट में इटियॉस क्रॉस से ज्यादा फीचर दिए गए हैं। फ्रीस्टाइल में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच सिंक3 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स और रेन-सेंसिंग वाइपर दिए गए हैं। इटियॉस क्रॉस के टॉप वेरिएंट में क्रोम फिनिशिंग वाले डोर हैंडल, लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील, ऑडियो माउंटेड स्टीयरिंग और क्रोम फिनिशिंग वाले एसी वेंट दिए गए हैं।

सेफ्टी

दोनों कारों में पैसेंजर सुरक्षा के लिए ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। फोर्ड फ्रीस्टाइल में रियर पार्किंग सेंसर (स्टैंडर्ड), साइड और सर्टेन एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल लॉन्च असिस्ट और इमरजेंसी असिस्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं जो इसे मुकाबले में आगे रखते हैं।

Toyota Etios Cross

कीमत

फोर्ड फ्रीस्टाइल की कीमत के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 6.5 लाख रूपए से 8.5 लाख रूपए के बीच हो सकती है। टोयोटा इटियॉस की बात करें तो इसकी कीमत 6.41 लाख रूपए से शुरू होती है जो 7.88 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

फोर्ड फ्रीस्टाइल पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience