टेस्टिंग के दौरान दिखी फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2018 10:42 am । dinesh
- 17 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड फीगो के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के देखा गया है। कैमरे में कैद हुई कार के साइड और टेलगेट पर बिएलयू बैजिंग दी गई है। चर्चाएं हैं कि यह फेसलिफ्ट फीगो का सीएनजी वेरिएंट हो सकता है। फेसलिफ्ट फीगो को मार्च 2019 तक भारत में लॉन्च किया जाएगा।
फेसलिफ्ट फीगो का डिजायन नई एस्पायर से मिलता-जुलता है। इस में नई एस्पायर की तरह हनीकॉम्ब मैश ग्रिल, नए बंपर और 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार की फ्रंट ग्रिल और बंपर पर ब्लैक फिनिश दी गई है, एस्पायर में यहां क्रोम और बॉडी-कलर फिनिश दी गई है।
फेसलिफ्ट एस्पायर में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच सिंक3 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रेन-सेसिंग वाइपर, ऑटो हैडलैंप्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। ये सभी फीचर फोर्ड एस्पायर में दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। साइड और सर्टेन एयरबैग को टॉप वेरिएंट तक सीमित रखा जा सकता है। अगर कंपनी फीगो का ऑटोमैटिक वेरिएंट लाती है तो इस में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल लॉन्च असिस्ट और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर भी दिए जा सकते हैं।
फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 96 पीएस और टॉर्क 120 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 215 एनएम है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। अगर फीगो का ऑटोमैटिक वेरिएंट आता है तो इस में ईकोस्पोर्ट वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है।
कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 5 लाख रूपए से 7.50 लाख रूपए के बीच हो सकता है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 से होगा।
यह भी पढें :