• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखी फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2018 10:42 am । dineshफोर्ड फिगो

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

2019 Ford Figo

फोर्ड फीगो के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के देखा गया है। कैमरे में कैद हुई कार के साइड और टेलगेट पर बिएलयू बैजिंग दी गई है। चर्चाएं हैं कि यह फेसलिफ्ट फीगो का सीएनजी वेरिएंट हो सकता है। फेसलिफ्ट फीगो को मार्च 2019 तक भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Ford Aspire

फेसलिफ्ट फीगो का डिजायन नई एस्पायर से मिलता-जुलता है। इस में नई एस्पायर की तरह हनीकॉम्ब मैश ग्रिल, नए बंपर और 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार की फ्रंट ग्रिल और बंपर पर ब्लैक फिनिश दी गई है, एस्पायर में यहां क्रोम और बॉडी-कलर फिनिश दी गई है।

2019 Ford Figo

फेसलिफ्ट एस्पायर में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच सिंक3 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रेन-सेसिंग वाइपर, ऑटो हैडलैंप्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। ये सभी फीचर फोर्ड एस्पायर में दिए गए हैं।

Ford Aspire

सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। साइड और सर्टेन एयरबैग को टॉप वेरिएंट तक सीमित रखा जा सकता है। अगर कंपनी फीगो का ऑटोमैटिक वेरिएंट लाती है तो इस में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल लॉन्च असिस्ट और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर भी दिए जा सकते हैं।

Ford Aspire

फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 96 पीएस और टॉर्क 120 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 215 एनएम है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। अगर फीगो का ऑटोमैटिक वेरिएंट आता है तो इस में ईकोस्पोर्ट वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है।

Ford Aspire

कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 5 लाख रूपए से 7.50 लाख रूपए के बीच हो सकता है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 से होगा।

2019 Ford Figo

यह भी पढें :

was this article helpful ?

फोर्ड फिगो पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience