• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखी रेनो क्विड इलेक्ट्रिक

प्रकाशित: दिसंबर 20, 2018 11:24 am । dhruv attriरेनॉल्ट k-ze

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

Renault Kwid EV Testing Underway In China

रेनो क्विड के इलेक्ट्रिक अवतार को चीन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह के-जेडई कॉन्सेप्ट पर बेस है। के-जेडई कॉन्सेप्ट को पेरिस मोटर शो में दिखाया गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन में क्विड इलेक्ट्रिक का प्रोडक्शन मॉडल 2019 तक पेश किया जाएगा।

Renault Kwid EV Testing Underway In China

कैमरे में कैद हुई कार को अच्छे से कवर किया हुआ है, हालांकि इसके बाद भी कार के डिजायन को आसानी से समझा जा सकता है। इसका डिजायन काफी हद तक भारत में उपलब्ध रेग्यूलर क्विड से मिलता-जुलता है। हैडलैंप्स और व्हील कवर का डिजायन कॉन्सेप्ट मॉडल की याद दिलाते हैं। कॉन्सेप्ट मॉडल के पीछे वाले हिस्से का डिजायन रेग्यूलर क्विड जैसा था। इलेक्ट्रिक मॉडल भी इस मामले में रेग्यूलर क्विड से मिलती-जुलती होगी।

Renault Kwid EV Testing Underway In China

क्विड इलेक्ट्रिक को रेनो-निसान के गठबंधन वाले सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर रेग्यूलर क्विड हैचबैक भी बनी है। कंपनी का दावा है कि क्विड इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में करीब 250 किमी का सफर तय करेगी। ऐसे में उम्मीद जा रही है कि रियल वर्ल्ड में यह 200 से 220 किमी के बीच का सफर तो तय कर सकती है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ समय में कंपनी क्विड इलेक्ट्रिक को भारत में भी लॉन्च कर सकती है। अगर क्विड इलेक्ट्रिक भारत आती है तो यहां इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी की जल्द आने वाली इलेक्ट्रिक कार से होगा। मारूति की इलेक्ट्रिक कार 2020 तक भारत में लॉन्च होगी।

यह भी पढें : 2020 तक मारूति लाएगी दो नई कारें, दोनों में मिलेगा बीएस-6 पेट्रोल इंजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट k-ze पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience