2020 तक मारूति लाएगी दो नई कारें, दोनों में मिलेगा बीएस-6 पेट्रोल इंजन
प्रकाशित: दिसंबर 19, 2018 06:20 pm । jagdev
- 75 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में दो नई कारें भारत में उतारने की योजना बनाई है। ये ऑल-न्यू कारें होंगी, यानी ये किसी भी मॉडल का फेसलिफ्ट या अपडेट वर्जन नहीं होंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हें कंपनी की मौजूदा कारों से रिप्लेस किया जा सकता है।
मारूति की इन दोनों कारों में बीएस-6 मानकों वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा। अभी केवल दिल्ली एकमात्र शहर है, जहां बीएस-6 इंजन वाली कारें उपलब्ध हैं। अप्रैल 2019 तक गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरूग्राम और नोयडा में भी बीएस-6 इंजन वाली कारों को पेश किया जाएगा।
बिल्कुल नई कारों के अलावा कंपनी मौजूदा मॉडल के अपडेट और फेसलिफ्ट अवतार भी लाएगी। इन में से एक है नई वैगन-आर, इसे फरवरी 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। इस में बीएस-4 पेट्रोल इंजन मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह पहले से बड़ी हो सकती है। अगले साल मारूति बलेनो और विटारा ब्रेज़ा के भी फेसलिफ्ट अवतार पेश किए जाएंगे।
भारत में जल्द ही बीएस-6 नियम लागू होने वाले हैं, ऐसे में मारूति की योजना बाकी कारों को भी बीएस-6 इंजन पर शिफ्ट करने की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर 2019 तक मारूति की सभी कारें बीएस-6 इंजन पर शिफ्ट हो जाएंगी। बीएस-6 इंजन वाली कारें मौजूदा मॉडल से महंगी होंगी। इनकी कीमत पहले से करीब 10,000 रूपए तक बढ़ जाएंगी।
यह भी पढें : एक्सयूवी300 नाम से आएगी महिन्द्रा की ये शानदार कार, फरवरी 2019 में होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful