Login or Register for best CarDekho experience
Login

निसान मैग्नाइट लेफ्ट-हैंड-ड्राइव वर्जन का अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक्सपोर्ट हुआ शुरू

प्रकाशित: फरवरी 03, 2025 05:10 pm । स्तुतिनिसान मैग्नाइट

निसान मैग्नाइट के सभी वेरिएंट की कीमतें 22,000 रुपए तक बढ़ गई हैं

निसान ने मैग्नाइट सब-4 मीटर एसयूवी के लेफ्ट-हैंड-ड्राइव (एलएचडी) वर्जन को भारत से एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत कुछ लैटिन अमेरिकी देशों से हुई है जहां जनवरी 2025 में 2,900 यूनिट्स भेजी गई थीं। कंपनी की योजना मैग्नाइट कार की 7,100 से ज्यादा यूनिट्स मध्य पूर्व, उत्तरी अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया पैसिफिक क्षेत्रों में एक्सपोर्ट करने की है। बता दें कि कंपनी ने फेसलिफ्ट मैग्नाइट के राइट-हैंड-ड्राइव वर्जन को एक्सपोर्ट करना नवंबर 2024 में शुरू कर दिया था और अब इसके लेफ्ट-हैंड-ड्राइव वर्जन का एक्सपोर्ट जारी है।

मैग्नाइट एलएचडी मॉडल में हुए बदलावों की बात करें तो इसमें अंतरराष्ट्रीय मार्किट को ध्यान में रखते हुए स्टीयरिंग व्हील को दाएं साइड से बाएं तरफ शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा इसकी एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन, फीचर, पावरट्रेन ऑप्शन भारतीय मॉडल जैसे ही है।

निसान ने भारत में मैग्नाइट कार की प्राइस में इजाफा भी कर दिया है। यहां देखें इसकी वेरिएंट-वाइज कीमत :-

नई प्राइस

निसान मैग्नाइट की इंट्रोडक्ट्री प्राइस समाप्त हो गई है जिसके चलते इसकी नई प्राइस अब 6.12 लाख रुपए से शुरू होकर 11.72 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है। यहां देखें इसकी वेरिएंट-वाइज कीमतें :-

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

विसिआ

5.99 लाख रुपए

6.12 लाख रुपए

13,000 रुपए

विसिआ प्लस

6.49 लाख रुपए

6.62 लाख रुपए

13,000 रुपए

एसेंटा

7.14 लाख रुपए

7.27 लाख रुपए

13,000 रुपए

एन-कनेक्टा

7.86 लाख रुपए

7.94 लाख रुपए

8,000 रुपए

टेकना

8.75 लाख रुपए

8.89 लाख रुपए

14,000 रुपए

टेकना प्लस

9.10 लाख रुपए

9.24 लाख रुपए

14,000 रुपए

5-स्पीड एएमटी के साथ 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

विसिआ

6.60 लाख रुपए

6.73 लाख रुपए

13,000 रुपए

एसेंटा

7.64 लाख रुपए

7.82 लाख रुपए

18,000 रुपए

एन-कनेक्टा

8.36 लाख रुपए

8.49 लाख रुपए

13,000 रुपए

टेकना

9.25 लाख रुपए

9.44 लाख रुपए

19,000 रुपए

टेकना प्लस

9.60 लाख रुपए

9.79 लाख रुपए

19,000 रुपए

6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

एन-कनेक्टा

9.19 लाख रुपए

9.34 लाख रुपए

15,000 रुपए

टेकना

9.99 लाख रुपए

10.14 लाख रुपए

15,000 रुपए

टेकना प्लस

10.35 लाख रुपए

10.50 लाख रुपए

15,000 रुपए

सीवीटी के साथ 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

एसेंटा

9.79 लाख रुपए

9.99 लाख रुपए

20,000 रुपए

एन-कनेक्टा

10.34 लाख रुपए

10.49 लाख रुपए

15,000 रुपए

टेकना

11.14 लाख रुपए

11.36 लाख रुपए

22,000 रुपए

टेकना प्लस

11.50 लाख रुपए

11.72 लाख रुपए

22,000 रुपए

सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक : वीडियो में देखें इसका कौनसा वेरिएंट खरीदना है फायदे का सौदा

अक्टूबर 2024 में फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने के बाद मैग्नाइट की पहली बार प्राइस बढ़ी है। निसान मैग्नाइट में क्या कुछ मिलता है खास डालेंगे इस पर एक नजर :-

निसान मैग्नाइट से जुड़ी जानकारी

निसान मैग्नाइट कार में ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग वाली बड़ी ग्रिल, फ्रंट व रियर स्किड प्लेट और दोनों साइड पर दो सी-शेप्ड क्रोम बार दिए गए हैं। इसमें 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और सिल्वर रूफ रेल्स दी गई है।

केबिन के अंदर इसमें ड्यूल-टोन कलर थीम के साथ ब्लैक और ऑरेंज लेदर सीट अपहोल्स्ट्री और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

इस एसयूवी कार में 8-इंच टचस्क्रीन (कुछ वेरिएंट में 9-इंच की बड़ी यूनिट मिलती है), 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। इसमें कूल्ड ग्लवबॉक्स और वायरलेस फोन चार्जर भी मिलता है। हालांकि, इसमें सनरूफ फीचर नहीं दिया गया है जो इसके मुकाबले में मौजूद कारों में मिलता है।

सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम), रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।

इंजन ऑप्शन

निसान मैग्नाइट एसयूवी में 1-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-

इंजन

1-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

पावर

72 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

96 एनएम

160 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी / 7-स्टेप सीवीटी

कंपेरिजन

निसान मैग्नाइट का मुकाबला रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है। इसका कंपेरिजन टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर से भी है।

Share via

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.42 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत