• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक : वीडियो में देखें इसका कौनसा वेरिएंट खरीदना है फायदे का सौदा

संशोधित: फरवरी 03, 2025 01:07 pm | स्तुति | स्कोडा कायलाक

  • 102 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा कायलाक एसयूवी चार वेरिएंट : क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में उपलब्ध है

Skoda Kylaq variant-wise features

स्कोडा कायलाक को भारत में 2024 में लॉन्च किया गया था। यह भारत में कंपनी की सबसे सस्ती कार है जिसकी कीमत 7.89 लाख रुपए से 14.40 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। यह गाड़ी चार वेरिएंट : क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में उपलब्ध है। 

इस गाड़ी के सभी वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। कायलाक एक फीचर लोडेड कार है जिसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं जिनमें 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं। इस एसयूवी कार में कई सारे फीचर और सीटिंग ऑप्शन मिलते हैं जिससे सही वेरिएंट को चुनना आपके लिए थोड़ा कन्फ्यूजिंग हो सकता है। 

कारदेखो के युट्यूब चैनल पर जारी हुए वीडियो में हमनें कायलाक के वेरिएंट-वाइज फीचर और पावरट्रेन ऑप्शन की डिटेल में जानकारी दी है, लेकिन वीडियो में सबसे पहले हमनें कायलाक के वेरिएंट-वाइज कलर और पावरट्रेन ऑप्शन की बात की है जिससे आपको सही वेरिएंट को चुनने में मदद मिल सकेगी। 

वेरिएंट-वाइज प्राइस 

Skoda Kylaq Front

वेरिएंट 

6-स्पीड मैनुअल 

6-स्पीड ऑटोमेटिक 

क्लासिक  

7.89 लाख रुपए 

सिग्नेचर 

9.59 लाख रुपए 

10.59 लाख रुपए 

सिग्नेचर प्लस 

11.40 लाख रुपए 

12.40 लाख रुपए 

प्रेस्टीज 

13.35 लाख रुपए 

14.40 लाख रुपए 

सभी कीमतें इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं। 

इंजन ऑप्शन 

Skoda Kylaq

स्कोडा कायलाक एसयूवी में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-  

इंजन 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर 

115 पीएस 

टॉर्क 

178 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी*

माइलेज 

19.68 किमी/लीटर (एमटी) / 19.05 किमी/लीटर (एटी)

*एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन  

यह भी पढ़ें :  स्कोडा कायलाक के मिड वेरिएंट सिग्नेचर पर इन 8 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

फीचर व सेफ्टी 

Skoda Kylaq Interior

स्कोडा कायलाक कार में 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1-इंच टचस्क्रीन, 4 स्पीकर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल पैन-सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई हैं। 

भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में स्कोडा कायलाक को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं।  

कंपेरिजन 

Skoda Kylaq Rear

स्कोडा कायलाक का मुकाबला किआ सिरोस, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और किआ सोनेट जैसी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से है।  

आप स्कोडा कायलाक के किस वेरिएंट को चुनना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।  

was this article helpful ?

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience