• English
    • Login / Register

    स्कोडा कायलाक के मिड वेरिएंट सिग्नेचर पर इन 8 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

    प्रकाशित: जनवरी 31, 2025 11:10 am । भानुस्कोडा कायलाक

    • 956 Views
    • Write a कमेंट

    स्कोडा कायलाक भारत में इस कारमेकर की सबसे अफोर्डेबल एसयूवी कार है जिसे 4 वेरिएंट्स: क्लासिक,सिग्नेचर,सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में पेश किया गया है। हम इसके टॉप वेरिएंट सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज वेरिएंट्स की रियल लाइफ तस्वीरों की डीटेल को तो कवर कर चुके हैं अब इसके सेकंड बेस वेरिएंट सिग्नेचर की तस्वीरें भी हमारे पास है और कैसा दिखता है ये वेरिएंट? आप देखेंगे आगे:

    फ्रंट

    Skoda Kylaq Signature front

    कायलाक के सेकंड बेस वेरिएंट सिग्नचेर के एक्सटीरियर में काफी डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए है जिससे इसे एक प्रीमियम अपील मिल रही है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, आइकॉनिक स्कोडा ग्रिल के साथ मल्टीपल स्लैट्स और पिक्सलेटेड एलिमेंट्स के साथ एलईडी डेटाइम रंनिंग लैंप्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। 

    इसमें हनीकॉम्ब मैश डिजाइन एलिमेंट्स के साथ 2 टोन बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जिससे इसे एक रग्ड अपील मिल रही है। 

    साइड

    Skoda Kylaq Signature comes with 16-inch silver alloy wheels

    साइड प्रोफाइल की बात करें तो स्कोडा कायलाक सिग्नेचर में 16 इंच के सिल्वर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो कि ज्यादा प्रीमियम सिग्नेचर प्लस वेरिएंट में भी दिए गए हैं। 

    Skoda Kylaq Signature side

    इसके अलावा इसमें ब्लैक रूफ और बॉडी कलर्ड डोर और आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डोर के नीचे ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो कि इस एसयूवी की पूरी लंबाई तक जा रही है। 

    रियर

    बैक पोर्शन की बात करें तो यहां रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स दी गई है जो स्कोडा के लैटर केसाथ एक ब्लैक ट्रिम से कनेक्ट हो रही है। इसके अलावा इसमें ब्लैक बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। 

    इस वेरिएंट में रियर वायपर और रियर पार्किंग सेंसर नहीं दिए गए हैं। हालांकि,इसमें रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। 

    इंटीरियर 

    Skoda Kylaq Signature steering wheel
    Skoda Kylaq Signature variant

    कायलाक सिग्नेचर वेरिएंट में फैब्रिक सीटों के साथ ड्युअल टोन व्हाइट और ग्रे थीम दी गई है। इसमें 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डोर पैड्स पर सॉफ्ट टच मैटेरियल्स दिए गए हैं। 

    Skoda Kylaq Signature gets 7-inch touchscreen

    इस वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें कलर्ड एमआईडी (मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले), क्रूज़ कंट्रोल, ऑल 4 पावर विंडो, रियर एसी वेंट और एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।

    Skoda Kylaq Signature

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

    पावरट्रेन ऑप्शंस

    Skoda Kylaq Signature variant

    स्कोडा कायलाक में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

    इंजन 

    1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 

    पावर 

    115 पीएस 

    टॉर्क 

    178 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी *

    माइलेज 

    एमटी -19.65 किमी/लीटर / एटी - 19.05 किमी/लीटर 

    *एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 

    सिग्नेचर वेरिएंट में दोनों तरह के पावरट्रेन के ऑप्शंस दिए गए हैं और यदि आपको कायलाक में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन चाहिए तो आपके लिए यही एंट्री लेवल वेरिएंट साबित होगां। 

    कीमत एवं कंपेरिजन

    स्कोडा कायलाक सिग्नेचर वेरिएंट की कीमत 9.59 लाख रुपये से लेकर 10.59 लाख रुपये के बीच है। इसके दूसरे वेरिएंट्स की कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये के बीच है। कायलाक का मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और किआ सिरोस से है।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।

    यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience