अगस्त 2020 डिस्काउंट ऑफर्स: इस महीने इन कॉम्पैक्ट हैचबैक कारों पर मिल रही है 55,000 रुपये तक की छूट
संशोधित: अगस्त 17, 2020 07:25 pm | भानु | डैटसन गो
- 5899 व्यूज़
- Write a कमेंट
- मारुति सेलेरियो पर मिल रहे हैं 52,000 रुपये तक के फायदे और वैगन-आर पर मिल रहे हैं 36,000 रुपये तक के फायदे
- सैंट्रो की खरीद पर मिलेगा 45,000 रुपये तक का फायदा
- सभी ऑफर्स 31 अगस्त तक मान्य
इस समय बाजार में एसयूवी कारों को अच्छी खासी डिमांड मिल रही है, मगर अपनी साइज़ और अफोर्डेबिलिटी के लिए जानी जाती हैचबैक कारें लोगों के बीच पॉपुलर चॉइस के रूप में अब भी बनी हुई है। कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में काफी कारें मौजूद हैं जिनमें मारुति वैगन-आर,सेलेरियो और हुंडई सैंट्रो शामिल है। यदि आप इस महीने कोई कॉम्पैक्ट हैचबैक कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उनपर मिल रहे ऑफर्स पर डालें एक नजर:-
मारुति वैगन-आर
ऑफर्स |
कीमत |
कैश डिस्काउंट |
10,000 |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 |
कॉरपोरेट ऑफर |
6,000 |
कुल फायदे |
36,000 रुपये तक |
- मारुति अपनी वैगनआर हैचबैक पर कुल 36,000 रुपये के फायदों की पेशकश कर रही है।
- वर्तमान में वैगन-आर की प्राइस 4.45 लाख रुपये से लेकर 5.94 लाख रुपये के बीच है।
मारुति सेलेरियो
ऑफर्स |
कीमत |
कैश डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉरपोरेट ऑफर |
7,000 रुपये |
कुल फायदे |
52,000 रुपये तक |
- मारुति सेलेरियो की प्राइस 4.41 लाख रुपये से लेकर 5.68 लाख रुपये के बीच है।
- इस गाड़ी की खरीद पर ग्राहक 52,000 रुपये की अधिकतम बचत कर सकते हैं।
हुंडई सैंट्रो
ऑफर्स |
बीएस6 सैंट्रो |
|
|
एरा (बेस वेरिएंट) |
अन्य वेरिएंट्स |
कैश डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
5,000 रुपये |
कुल फायदे |
35,000 रुपये तक |
45,000 रुपये तक |
- इन ऑफर्स के अलावा सैंट्रो पर 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर के वॉरन्टी पैकेज और 3 साल के रोड साइड असिस्टेंस की पेशकश भी की जा रही है।
- हुंडई सैंट्रो की प्राइस 4.57 लाख रुपये से लेकर 6.25 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें: अगस्त 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने हुंडई दे रही है अपनी कारों पर 60,000 रुपये तक की छूट
डैटसन गो
ऑफर्स |
कीमत |
कैश डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉरपोरेट ऑफर |
5,000 रुपये |
लॉयल्टी ऑफर |
10,000 रुपये |
कुल फायदे |
55,000 रुपये तक |
- डैटसन अपनी गो हैचबैक पर 55,00 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
- इस गाड़ी पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है।
- कुछ चुनिंदा प्रोफेशनल्स के लिए डैटसन की इस कार पर कॉर्पोरेट बोनस की भी पेशकश की जा रही है।
- डैटसन गो की प्राइस 3.99 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये के बीच है।
नोट: ऑफर्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हम आपको आपके नजदीकी ब्रांड डीलरिशप से संपर्क करने की सलाह भी दे रहे हैं।
निष्कर्ष
डैटसन-गो पर सबसे ज्यादा 55,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद सेलेरियो, सैंट्रो और वैगन-आर का नंबर आता है। इन मॉडल्स के अलावा इस सेगमेंट में मारुति इग्निस और टाटा टियागो जैसी कारें भी मौजूद है जिनपर इस महीने कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। ऊपर बताए गए सभी ऑफर्स केवल 31 अगस्त तक ही मान्य हैं।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च से पहले खरीदे गए बीएस4 वाहनों को लेकर सुनाया अपना फैसला
- Renew Datsun GO Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful