अगस्त 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने हुंडई दे रही है अपनी कारों पर 60,000 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: अगस्त 12, 2020 10:40 am । सोनू । हुंडई ऑरा 2020-2023
- 5K Views
- Write a कमेंट
- ग्रैंड आई10 पर सबसे अधिक 60,000 रुपये की छूट मिल रही है।
- ऑरा और एलांट्रा पर कंपनी नकद छूट नहीं दे रही है।
- यह डिस्काउंट ऑफर 31 अगस्त 2020 तक मान्य है।
अगर आप इस महीने हुंडई की नई कार लेने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। हुंडई मोटर्स अगस्त के महीने में अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसके चलते आप हुंडई कारों पर 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि यह छूट केवल 31 अगस्त 2020 तक कार खरीदने पर ही मिल रही है।
हुंडई की किस कार पर कितनी छूट मिलेगी, ये जानेंगे यहांः-
हुंडई सैंट्रो
बीएस6 सैंट्रो |
||
एरा |
अन्य वेरिएंट |
|
नकद छूट |
15,000 रुपये |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट बोनस |
5,000 रुपये |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
35,000 रुपये तक |
45,000 रुपये तक |
- इस डिस्काउंट ऑफर के अलावा कंपनी सैंट्रो पर तीन साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और तीन साल का रोडसाइड असिस्टेंस (आरएसए) भी दे रही है।
- हुंडई सैंट्रो की प्राइस 4.57 लाख से 6.25 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई ग्रैंड आई10
नकद छूट |
40,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट बोनस |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
60,000 रुपये तक |
- ग्रैंड आई10 पर भी तीन साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस दिया जा रहा है।
- इस हुंडई कार की कीमत 5.89 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
नकद छूट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट बोनस |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
25,000 रुपये तक |
- ग्रैंड आई10 की तरह ग्रैंड आई10 निओस पर भी कंपनी तीन साल /अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस दे रही है।
- हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5.06 लाख रुपये से 8.29 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई एलीट आई20
नकद छूट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट बोनस |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
35,000 रुपये तक |
- हुंडई की इस प्रीमियम हैचबैक पर भी कंपनी तीन साल /अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस दे रही है।
- एलीट आई20 की कीमत 6.49 लाख से 8.30 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें : जुलाई 2020 में सबसे ज्यादा बिकीं ये दस कारें
हुंडई ऑरा
नकद छूट |
-- |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट बोनस |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
20,000 रुपये तक |
- ऑरा की कीमत 5.79 लाख से 9.22 लाख रुपये के बीच है।
- दूसरे मॉडल की तरह इस गाड़ी पर भी कंपनी तीन साल /अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस दे रही है।
- हुंडई ऑरा पर दूसरी कारों की तरह नगद छूट नहीं दी जा रही है।
हुंडई एलांट्रा
नकद छूट |
-- |
एक्सचेंज बोनस |
30,000 रुपये |
कॉर्पोरेट बोनस |
-- |
कुल लाभ |
30,000 रुपये तक |
- हुंडई एलांट्रा पर कंपनी केवल 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
- इसके अलावा इस कार पर कंपनी तीन साल /अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस भी दे रही है।
- इस सेडान कार की कीमत 17.60 लाख से 20.65 लाख रुपये के बीच है।
यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि कंपनी इन ऑफर्स के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रही है जो आपके चुने हुए मॉडल और एरिया वाइज अलग-अलग हो सकती है।
यह भी पढ़ें : इस माह रेनो की कारों पर मिल रहे हैं 80,000 रुपए तक के ऑफर्स