• English
    • Login / Register

    जुलाई 2020 में सबसे ज्यादा बिकीं ये दस कारें

    संशोधित: अगस्त 07, 2020 07:12 pm | सोनू

    • 5.7K Views
    • Write a कमेंट

    जुलाई 2020 भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के काफी अच्छा महीना साबित हुआ है। अप्रैल में जीरो बिक्री का सामना करने के बाद जुलाई में कार कंपनियों को अच्छी-खासी सेल मिली है। इसी के साथ देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति एक बार फिर से एक लाख यूनिट मासिक सेल का आंकड़ा छूने में कामयाब हुई है। दिलचस्प बात ये है कि पिछले महीने देश में बिकने वाले टॉप-10 कारों में सात कारें मारुति की थी और बाकी में हुुंडई की दो और किया मोटर्स की एक कार है। 

    तो जुलाई में बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में कौनसी कार शुमार रही और किसे कितने बिक्री के आंकडे मिले, ये जानेंगे यहांः-

     

    मॉडल

    जुलाई 2020 सेल्स

    1

    मारुति ऑल्टो

    13,654

    2

    मारुति वैगनआर

    13,515

    3

    मारुति बलेनो

    11,575

    4

    हुंडई क्रेटा

    11,549

    5

    मारुति स्विफ्ट

    10,173

    6

    मारुति डिजायर

    9,046

    7

    मारुति अर्टिगा

    8,504

    8

    मारुति ईको

    8,501

    9

    हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

    8,368

    10

    किया सेल्टोस

    8,270

    • मारुति ऑल्टो जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में नंबर एक पर रही, वहीं जून के मुकाबले इसे बीते महीने दोगुनी बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए।
    • जुलाई में वैगनआर की कंपनी 13500 से ज्यादा यूनिट बेचने में कामयाब रही। 
    • लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति बलेनो है। जून 2020 में यह बिक्री के मामले में सातवें नंबर पर थी जो जुलाई में तीसरे नंबर पर आ गई।
    • हुंडई क्रेटा नंबर चार पर है। इसकी मासिक ग्रोथ में इजाफा हुआ है और इसकी बलेनो से महज 26 यूनिट ही कम बिकी।

    यह भी पढ़े : इस फाइनेंशियल ईयर लॉन्च होंगी 10 लाख से 20 लाख रुपये तक के बजट वाली ये सात एसयूवी कारें

    • मारुति स्विफ्ट ने एक बार फिर से सेल्स चार्ट में वापसी की है। पिछले महीने कंपनी इसकी 10,000 से ज्यादा यूनिट बेचने में कामयाब हुई।
    • जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में मारुति डिजायर इकलौती सेडान कार है। इसकी 9,000 से ज्यादा यूनिट बिकी।
    • मारुति की अर्टिगा ने भी एक बार फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में नाम दर्ज करवाया है। पिछले महीने इस एमपीवी कार की 8504 यूनिट बिकी जो कि जून 2020 के मुकाबले दोगुनी है। 
    • ईको, 8501 यूनिट के साथ अर्टिगा के काफी हद तक करीब रही।

    • हुंडई ग्रैंड आई10 की जुलाई में 8368 यूनिट बिकी और यह लिस्ट में नौवें नंबर पर रही।
    • किया सेल्टोस 8270 यूनिट के साथ लिस्ट में दसवें पायदान पर रही। जून में यह कार टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थी जो जुलाई में दसवें नंबर पर आ गई।

    यह भी पढ़े : इस महीने लॉन्च या शोकेस की जाएंगी ये टॉप 5 कारें, जानिए इनके बारे में सबकुछ

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience