इस महीने लॉन्च या शोकेस की जाएंगी ये टॉप 5 कारें, जानिए इनके बारे में सबकुछ

प्रकाशित: अगस्त 04, 2020 01:20 pm । स्तुतिकिया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर फिर से लौट रही है, जिसके चलते अब कार कंपनियां अपनी नई कारों से पर्दा उठाने लगी है और उनकी लॉन्चिंग में जुट गई है। यहां हमने अगस्त में लॉन्च होने वाली और शोकेस की जाने अपकमिंग कारों की लिस्ट जारी की है, तो चलिए एक नज़र डालते हैं इस पर - 

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पेट्रोल : 5 अगस्त

 

  • अनुमानित कीमत : 8.5 लाख रुपए से 12.1 लाख रुपए 
  • इनसे होगा मुकाबला : हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, रेनो डस्टर, निसान किक्स, महिंद्रा स्कॉर्पियो 

मारुति की बीएस4 एस-क्रॉस एसयूवी में केवल 1.3-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया था। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता था। वहीं, अब इसके बीएस6 वर्जन में केवल पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जाएगा। इसमें फेसलिफ्ट विटारा ब्रेज़ा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया जाएगा। एस-क्रॉस कार के साथ पहली बार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। सेगमेंट की दूसरी कारों (हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस) की तुलना में इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी नहीं दी जाएगी। इसमें फीचर अपडेट के तौर पर केवल मारुति का नया 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा।  यहां देखें इसकी कितनी रखी जा सकती है कीमत

किया सॉनेट (शोकेस) : 7 अगस्त 

  • अनुमानित कीमत : 7 लाख रुपए से 11.5 लाख रुपए
  • इनसे होगा मुकाबला : मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300, अपकमिंग निसान मैग्नाइट, टोयोटा अर्बन क्रूज़र और रेनो काइगर

भारत में किया की दूसरी एसयूवी सॉनेट से 7 अगस्त को पर्दा उठाया जाएगा। अनुमान है कि इसमें हुंडई वेन्यू वाले तीन इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें डीजल-ऑटोमैटिक का विकल्प भी दिया जा सकता है। इस सब-4 मीटर एसयूवी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जैसे 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिए जाएंगे। अनुमान है कि इसमें 360 डिग्री कैमरा व्यू फीचर भी दिया जा सकता है। किया ने इस अपकमिंग कार के इंटीरियर व एक्सटीरियर से जुड़े ऑफिशियल स्केच हाल ही में जारी किए हैं। यहां देखें लुक्स में मामले में कैसी होगी ये कार। 

महिंद्रा एक्सयूवी300 स्पोर्टज़ : अगस्त 14 

  • अनुमानित कीमत : 12.35 लाख रुपए
  • इनसे होगा मुकाबला : हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट और अपकमिंग किया सॉनेट

एक्सयूवी300 स्पोर्टज़, रेगुलर एसयूवी के टॉप वेरिएंट डब्ल्यू8 (ओ) पेट्रोल पर बेस्ड होगी। इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसका नया 1.2-लीटर टी-जीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन से लैस) टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 130 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस लिहाज से यह कार मौजूदा 1.2-लीटर एमपीएफआई (मल्टी-पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन) टर्बो-पेट्रोल इंजन के मुकाबले 20 पीएस की ज्यादा पावर और 30 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करेगी। लॉन्च होने पर यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल सब-4 मीटर एसयूवी होगी। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।  अनुमान है कि इसमें इंजन के साथ एएमटी का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। एक्सयूवी300 स्पोर्टज़ के फीचर्स और स्पोर्टी रेड डिटेलिंग की अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें

रेनो डस्टर टर्बो : 17 अगस्त

  • अनुमानित कीमत : 11.5 लाख रुपए
  • इनसे होगा मुकाबला : हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, महिंद्रा स्कॉर्पियो, निसान किक्स

एक्सपो के दौरान रेनो डस्टर टर्बो से भी पर्दा उठाया गया था। इसमें बीएस6 निसान किक्स वाला नया 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 156 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। डस्टर के रेगुलर मॉडल में इंजन के साथ केवल 5-स्पीड एमटी और सीवीटी का ऑप्शन मिलता है। वहीं, डस्टर टर्बो के साथ 6-स्पीड एमटी और सीवीटी का विकल्प दिया जाएगा। महिंद्रा एक्सयूवी300 स्पोर्टज़ पेट्रोल की तरह ही डस्टर टर्बो में भी कई कॉस्मेटिक अपडेट्स देखने को मिलेंगे। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसमें नए 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। अनुमान है कि इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है क्योंकि ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस हुए इस मॉडल में केबिन प्री-कूल फीचर देखने को मिला था।

टोयोटा अर्बन क्रूज़र (शोकेस) : 21 अगस्त

  • अनुमानित कीमत : 8.5 लाख रुपए से 11.5 लाख रुपए
  • इनसे होगा मुकाबला : मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300, अपकमिंग किया सॉनेट, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर  

मारुति विटारा ब्रेज़ा पर बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूज़र से इस महीने पर्दा उठाया जाएगा। अनुमान है कि इस अपकमिंग कार को सितंबर 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस/138 एनएम) दिया जाएगा। अनुमान है कि इसमें विटारा ब्रेज़ा की तरह ही माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे। अनुमान है कि कंपनी इसकी ऑफिशियल बुकिंग लेनी अगस्त की दूसरी तिमाही तक शुरू कर सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
B
b l saraswat
Aug 9, 2020, 10:05:31 AM

When it expected to deliver in Agra. I am interested.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    K
    karikor kharkongor
    Aug 8, 2020, 7:29:34 AM

    Where is the much anticipated Mahindra Thar's unvieling on August 15

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      S
      sandeep bhat
      Aug 5, 2020, 11:00:26 PM

      You missed out on the Mahindra Thar Losers

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        explore similar कारें

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience