• English
  • Login / Register

क्या दूसरी क्रॉसओवर कारों से सस्ती होगी मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पेट्रोल?, लॉन्च से पहले जानिए इसकी प्राइस!

संशोधित: अगस्त 05, 2020 01:13 pm | सोनू | मारुति एस क्रॉस

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: बीएस6 मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पेट्रोल भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत, फीचर और इंजन स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इन दिनों एस-क्रॉस के पेट्रोल वर्जन (S-Cross Petrol) पर काम कर रही है। भारत में इसे 5 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए कंपनी इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर चुकी है और इसके वेरिएंट की जानकारी साझा भी साझा कर चुकी है। सुजुकी एस क्रॉस में पहली बार पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलने जा रहा है। 

2020 एस क्रॉस (2020 S-Cross) में सबसे बड़ा बदलाव ये होगा कि यह अब केवल पेट्रोल इंजन में आएगी, इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसमें विटारा ब्रेजा और एक्सएल6 वाला ही 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। 

कंपनी इसमें कोई भी कॉस्मेटिक अपडेट नहीं करेगी, वहीं मारुति के लेटेस्ट 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी शामिल भी नहीं किए जाएंगे। इसमें पहले की तरह ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलना जारी रहेंगे। 

जैसा कि हमने बताया इसमें केवल इंजन का ही बदलाव होगा। ऐसे में हमारे ऑटो एक्सपर्ट्स ने इसकी संभावित कीमतों का अनुमान लगाया है, जो इस प्रकार हैः-

 

पुरानी एस-क्रॉस (डीजल, कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली)

नई एस-क्रॉस (पेट्रोल, संभावित कीमत)

वेरिएंट

एमटी

एमटी

एटी

सिग्मा

8.81 लाख रुपये

8.5 लाख रुपये

-

डेल्टा

9.93 लाख रुपये

9.5 लाख रुपये

10.6 लाख रुपये

ज़ेटा

10.44 लाख रुपये

10.2 लाख रुपये

11.3 लाख रुपये

अल्फा

11.44 लाख रुपये

11 लाख रुपये

12.1 लाख रुपये

यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि हमने मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल (maruti S-Cross Petrol) की संभावित कीमतों का अनुमान लगाया है, इस कार की वास्तविक कीमत इससे अलग हो सकती है।

2020 Maruti Suzuki S-Cross rear

सेगमेंट में एस-क्रॉस का मुकाबला पहले की तरह रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और निसान किक्स से होगा। जल्द ही इसके कंपेरिजन में फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा विजन-इन का प्रोडक्शन मॉडल भी आने वाला है। तो मुकाबले में मौजूद कारों से कितनी सस्ती या महंगी होगी 2020 मारुति एस-क्रॉस, जानिए यहांः-

 

2020 एस-क्रॉस (संभावित)

रेनो डस्टर

निसान किक्स

हुंडई क्रेटा

किया सेल्टोस

एक्स-शोरूम प्राइस

8.5 लाख से 12.1 लाख रुपये

8.49 लाख से 9.99 लाख रुपये

9.5 लाख से 14.15 लाख रुपये

9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये

9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले सामने आई मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पेट्रोल के वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस की जानकारी

was this article helpful ?

मारुति एस क्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
v
vompolu venkat satya sangamaheswarrao
Jul 30, 2020, 5:15:10 PM

Awaiting for the best car from the most trusted MARUTI

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience