लॉन्च से पहले सामने आई मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पेट्रोल के वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस की जानकारी

संशोधित: अगस्त 05, 2020 01:14 pm | भानु | मारुति एसएक्स4 एस क्रॉस

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: बीएस6 मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पेट्रोल भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत, फीचर और इंजन स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

  • 5 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है मारुति सुजुकी एस-क्रॉस
  • ग्राहक 11,000 रुपये देकर करा सकते हैं बुक
  • माइल्ड हायब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (105पीएस/138एनएम) में होगी उपलब्ध
  • नए फीचर के तौर इसमें मिलेगा केवल मारुति का लेटेस्ट 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 
  • पहले की तरह मिलेंगे कलर  ऑप्शंस
  • 8.50 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ हो सकती है लॉन्च

मारुति (Maruti) 5 अगस्त को एस-क्रॉस पेट्रोल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी नेक्सा डीलरशिप पर इसकी प्री बुकिंग शुरू कर चुकी है जिसे 11000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है। इसकी कीमत से पर्दा उठने से पहले वेरिएंट्स की जानकारी सामने आ गई है। पहले की तरह यह चार वेरिएंट सिग्मा,डेल्टा,जेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी। 

मारुति एस-क्रॉस (Maruti S-Cross) के बीएस4 वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया गया था जो 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था। वहीं अब बीएस6 एस-क्रॉस (BS6 S-Cross) में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (105पीएस/138एनएम)  मिलेगा जो केवल माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। यही इंजन विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट के साथ साथ एक्सएल6 और सियाज़ जैसे दूसरे नेक्सा मॉडल्स में दिया गया है। इसमें  ऑटोमैटिक गियरबॉक्स बेस वेरिएंट सिग्मा को छोड़कर बाकि सभी वेरिएंट्स में मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: मारुति इग्निस जेटा की फीचर लिस्ट हुई अपडेट, कीमत 8,000 रुपये बढ़ी

मारुति अपनी एस-क्रॉस पेट्रोल (S-Cross Petrol) में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस कंपनी का लेटेस्ट 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देगी। मारुति की इस क्रॉसओवर कार में इंजन अपडेशन के अलावा और कोई अन्य फीचर अपग्रेडेशन नहीं हुआ है। ऐसे में साफ है कि इसमें पहले की तरह एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप,क्रुज़ कंट्रोल और 16 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। इसके अलावा इसमें पहले की तरह पांच कलर का  ऑप्शन: ब्लू,ब्राउन,ग्रे,व्हाइट और सिल्वर रखा जाएगा। 

मारुति एसक्रॉस बीएस6 (Maruti S-Cross BS6) की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। मारुति ने इसके डीजल मॉडल की कीमत 8.80 लाख रुपये से लेकर 11.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी थी जिसके मुकाबले इसका बीएस6 पेट्रोल मॉडल ज्यादा अफोर्डेबल होगा। पहले की तरह इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा,किया सेल्टोस,रेनो डस्टर,महिंद्रा स्कॉर्पियो और निसान किक्स से होगा। वहीं ये अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा विजन आईएन एसयूवी को भी टक्कर देती नजर आएगी जिन्हें 2021 में लॉन्च किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:जुलाई 2020 डिस्काउंट ऑफर्स : इस महीने कॉम्पैक्ट हैचबैक कारों पर करें 53,000 रुपये तक की बचत!

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति एसएक्स4 एस क्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience