• English
  • Login / Register

इस महीने मारुति की नेक्सा कारों पर पाएं 42,000 रुपये तक की छूट

प्रकाशित: मई 11, 2022 01:38 pm । स्तुतिमारुति बलेनो

  • 5.6K Views
  • Write a कमेंट

maruti nexa offers

मारुति अपने नेक्सा मॉडल्स इग्निस, सियाज़ और एस-क्रॉस पर 42,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। मई में अपडेटेड बलेनो और एक्सएल6 कार पर कोई भी ऑफर्स नहीं दिए जा रहे है। डिस्काउंटेड मॉडल्स को एनिवर्सरी एडिशन के साथ भी खरीदा जा सकता है।

यहां देखें सभी मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स :-

मॉडल्स 

नकद डिस्काउंट 

एक्सचेंज बेनिफिट 

कॉर्पोरेट ऑफर 

कुल 

इग्निस 

23,000 रुपये तक 

10,000 रुपये 

3,000 रुपये 

36,000 रुपये  तक 

इग्निस एनिवर्सरी एडिशन 

ओनर को 18,700 रुपये देने होंगे 

10,000 रुपये 

3,000 रुपये 

13,000 रुपये तक 

सियाज़ 

-

25,000 रुपये 

  5,000 रुपये 

30,000 रुपये तक 

सियाज़  एनिवर्सरी एडिशन 

ओनर को 25,000 रुपये देने होंगे 

25,000 रुपये 

  5,000 रुपये 

30,000 रुपये तक 

एस-क्रॉस 

12,000 रुपये 

  25,000 रुपये 

  5,000 रुपये 

42,000 रुपये तक 

एस-क्रॉस एनिवर्सरी एडिशन 

ओनर को 14,000  रुपये देने होंगे 

25,000 रुपये 

  5,000 रुपये 

30,000 रुपये तक 

  • ऊपर दिए गए ऑफर्स इग्निस के मैनुअल वेरिएंट के साथ दिए जा रहे हैं। इस गाड़ी के ऑटोमेटिक वेरिएंट पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन इस पर बाकी फायदे जरूर मिल रहे हैं।

maruti ciaz

  • यदि आप एनिवर्सरी एडिशन को खरीदने का विचार रहे हैं तो बेस वेरिएंट सिग्मा के लिए आपको 1,200 रुपये खर्च करने होंगे।
  • अगर आप डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा पर बेस्ड एनिवर्सरी एडिशन को चुनते हैं तो इस पर आपको 4,300 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल सकेगा।
  • ऑटोमेटिक एनिवर्सरी एडिशंस पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में इसे खरीदने के लिए आपको अतिरिक्त 18,700 रुपये देने होंगे।
  • मारुति सियाज़ पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन आप इस कार पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जरूर प्राप्त कर सकते हैं।

maruti s-cross

  • सियाज़ एनिवर्सरी एडिशन को खरीदने के लिए आपको 25,000 रुपये खर्च करने होंगे।
  • मारुति एस-क्रॉस पर अधिकतम 42,000 रुपये तक (नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट फायदे समेत) की बचत की जा सकती है।
  • एस-क्रॉस के एनिवर्सरी एडिशन को खरीदने के लिए कार ओनर को अतिरिक्त 14,000 रुपये देने होंगे, लेकिन इस कार पर आपको 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर जरूर मिल सकेगा।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ऑफर्स चुनिंदा मॉडल्स और वेरिएंट्स पर ही मान्य हैं और यह राज्य अनुसार अलग-अलग भी हो सकते हैं। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नज़दीकी मारुति नेक्सा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।

was this article helpful ?

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience