• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    भारत में लॉन्च हुई मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल, कीमत 8.39 लाख रुपये से शुरू

    संशोधित: अगस्त 06, 2020 01:36 pm | सोनू

    4.9K Views
    • Write a कमेंट
    • एस-क्रॉस में पहली बार पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 
    • यह चार वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है।
    • इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (105पीएस/138एनएम), माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया हैं 
    • इसमें मारुति का लेटेस्ट 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 
    • सेगमेंट में इसका कंपेरिजन रेनो डस्टर, निसान किक्स, किया सॉनेट और हुंडई क्रेटा से है। 

    मारुति (Maruti) ने एस-क्रॉस पेट्रोल (S-Cross Petrol) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह चार वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है। इसकी कीमत 8.39 लाख रुपये से शुरू होती है। 

    यहां देखिए मारुति एस-क्रॉस की वेरिएंट वाइज प्राइसः-

     

    पुरानी कीमत

    नई कीमत

    अंतर (केवल मैनुअल)

    वेरिएंट

    एमटी

    एमटी

    एटी

    --

    सिग्मा

    8.81 लाख रुपये

    8.39 लाख रुपये

    --

    42,000 रुपये

    डेल्टा

    9.93 लाख रुपये

    9.60 लाख रुपये

    10.83 लाख रुपये

    33,000 रुपये

    जेटा

    10.44 लाख रुपये

    9.95 लाख रुपये

    11.18 लाख रुपये

    49,000 रुपये

    अल्फा

    11.44 लाख रुपये

    11.15 लाख रुपये

    12.39 लाख रुपये

    29,000 रुपये

    एस-क्रॉस पेट्रोल की शुरूआती कीमत इसके पुराने डीजल बेस वेरिएंट से 42,000 रुपये कम है। इसके बेस वेरिएंट को छोड़कर सभी में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। 

    यहां देखिए एस-क्रॉस पेट्रोल के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारीः-

     

    डीजल (पुराना)

    पेट्रोल (नया)

    इंजन

    1.3-लीटर

    1.5-लीटर, माइल्ड-हाइब्रिड के साथ

    पावर

    90 पीएस

    105 पीएस

    टॉर्क

    200 एनएम

    138 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी

    5-स्पीड एमटी, 4-स्पीड एटी

    Maruti S-Cross Petrol Launched. Now More Affordable Across Manual Variants

    मारुति एस-क्रॉस पहले डीजल इंजन में मिलती थी, जिसे कंपनी ने बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद कर दिया था। अब इसे पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें विटारा बेजा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। कंपनी ने इसमें ऑटो स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है, जिससे यह फोर व्हीलर गाड़ी 18.55 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल) और 18.43 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटोमैटिक) का माइलेज देगी। 

    यह भी पढ़ें : क्या आपके पास भी है मारुति बलेनो या वैगनआर में से कोई एक कार, तो पढ़िए ये काम की खबर

    इसकी फीचर लिस्ट में पहले वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। इस लिस्ट में रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और 16 इंच अलॉय व्हील आदि शामिल है। बदलाव के तौर पर केवल इसमें मारुति का लेटेस्ट 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें व्हीकल टेलिमैटिक्स के लिए सुजुकी कनेक्ट फीचर भी दिया गया है लेकिन इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का अभाव है। जबकि इसके मुकाबले में मौजूद हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस में यह फीचर दिया गया है। यह कार पहले की तरह ब्लू, ग्रे, सिल्वर, व्हाइट और ब्राउन कलर में उपलब्ध है।

    मारुति एस-क्रॉस का कंपेरिजन किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, रेनो डस्टर और महिंद्रा स्कॉर्पियो से है। जल्द इसके मुकाबले में स्कोडा विजन इन और फोक्सवैगन टाइगन एसयूवी की भी एंट्री होने वाली है।

    यह भी पढ़ें : मारुति की इन दो कारों ने लॉकडाउन के बाद सेल्स को दी रफ्तार

    was this article helpful ?

    मारुति एस रेनफोर्स्ड क्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on मारुति एस रेनफोर्स्ड क्रॉस

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है