• English
  • Login / Register

इस महीने मारुति के नेक्सा मॉडल्स पर पाएं 50,000 रुपये तक की छूट

प्रकाशित: मार्च 14, 2022 03:10 pm । स्तुतिमारुति एस क्रॉस

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Get Discounts Of Up To Rs 50,000 On Select Maruti NEXA Cars This March

  • एस-क्रॉस कार पर 50,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। 

  • इग्निस पर 32,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 

  • सियाज कार पर 40,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। 

  • नई बलेनो और एक्सएल6 पर कोई भी ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं। 

  • सभी डिस्काउंट ऑफर मार्च 2022 के अंत तक मान्य है।

मारुति के नेक्सा शोरूम से बेची जानी वाली सबसे लेटेस्ट कार फेसलिफ्ट बलेनो है। नई कार होने के नाते इस मॉडल पर कोई डिस्काउंट ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं। इस माह एक्सएल6 कार पर भी कोई छूट नहीं मिल रही है। वहीं, इग्निस, सियाज और एस-क्रॉस जैसे नेक्सा मॉडल्स पर मार्च में काफी अच्छे फायदे मिल रहे हैं।  

यहां देखें मारुति के किस मॉडल पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट :- 

इग्निस 

Maruti Suzuki Ignis

ऑफर 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

20,000 रुपये 

एक्सचेंज बोनस 

10,000 रुपये 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

2,000 रुपये 

कुल लाभ 

32,000 रुपये तक 

  • ऊपर दिए गए ऑफर्स इग्निस कार के केवल एमटी वेरिएंट पर ही मान्य हैं। वहीं, इसके एएमटी वेरिएंट पर कोई भी नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है जबकि बाकी सभी फायदे इस पर ऊपर वाले ही दिए जा रहे हैं।  

  • मारुति अपनी इस एमपीवी कार के बेस वेरिएंट सिग्मा पर बेस्ड एक एनिवर्सरी एडिशन भी पेश कर रही है जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त 4,200 रुपये का भुगतान करना होगा। 

  • इसके डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा एमटी वेरिएंट के साथ भी एनिवर्सरी एडिशन मिल रहा है। मारुति इन वेरिएंट के साथ 1,300 रुपये का नकद डिस्काउंट जरूर दे रही है, लेकिन इन पर बाकी फायदे नहीं मिल रहे हैं। 

  • ऊपर वाले मॉडल के ऑटोमेटिक वर्जन को खरीदने के लिए कस्टमर्स को 18,700 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं, इस पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऊपर वाला ही मिल रहा है।  

  • मारुति इग्निस की प्राइस 5.25 लाख रुपये से 7.62 लाख रुपये के बीच है। 

सियाज 

Get Discounts Of Up To Rs 50,000 On Select Maruti NEXA Cars This March

ऑफर 

अमाउंट 

नकद डिसॉल्ट 

  10,000 रुपये 

एक्सचेंज बोनस 

  25,000  रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

  5,000  रुपये

कुल लाभ  

40,000  रुपये तक 

  • सियाज के सभी एमटी वेरिएंट पर ऊपर वाले ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट को छोड़ कर यह सभी फायदे मिल रहे हैं।

  • इस सेडान का एनिवर्सरी एडिशन भी उपलब्ध है जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त 14,990 रुपये खर्च करने होंगे।  

  • भारत में मारुति सियाज की कीमत 8.87 लाख रुपये से 11.86 लाख रुपये के बीच है। 

एस-क्रॉस 

Get Discounts Of Up To Rs 50,000 On Select Maruti NEXA Cars This March

ऑफर 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

20,000 रुपये 

एक्सचेंज बोनस 

25,000 रुपये 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

5,000 रुपये  

कुल लाभ 

50,000 रुपये तक 

  • एस-क्रॉस के टॉप से नीचे वाले ज़ेटा एमटी वेरिएंट पर यह सभी बचत की जा सकती है।  

  • इसके बाकी सभी वेरिएंट पर 15000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि बाकी ऑफर्स यही मान्य है। 

  • एस-क्रॉस एनिवर्सरी एडिशन के लिए आपको अतिरिक्त 11,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

  • मारुति एस-क्रॉस की प्राइस 8.8 लाख रुपये से 12.77 लाख रुपये के बीच है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सभी ऑफर्स राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको सही जानकारी के लिए नज़दीकी नेक्सा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

यह भी पढ़ें :  इस महीने टाटा टियागो, टिगॉर, नेक्सन, सफारी और हैरियर पर पाएं 45,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति एस क्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
N
nagaraj
Mar 14, 2022, 9:11:09 PM

Why CIAZ waiting period is so much in BANGALORE.Booked on 27th Feb and heard that we need to wait for atleast 2 months for Blue AT !

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience