• English
  • Login / Register

इस महीने टाटा टियागो, टिगॉर, नेक्सन, सफारी और हैरियर पर पाएं 45,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

संशोधित: मार्च 14, 2022 11:00 am | सोनू | टाटा हैरियर 2019-2023

  • 236 Views
  • Write a कमेंट

टियागो, टिगॉर, नेक्सन और हैरियर पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहे हैं।

Benefits Of Up To Rs 45,000 Available On Select Tata Cars This March

  • हैरियर पर अधिकतम 45,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • टियागो-टिगॉर पर कुल 23,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
  • नेक्सन के डीजल वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये तक के डिस्काउंट मिल रहे हैं।
  • अल्ट्रोज और पंच पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
  • सभी डिस्काउंट ऑफर्स मार्च 2022 के आखिर तक मान्य है।

अगर आप इस महीने टाटा की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी है। इस महीने टाटा की चुनिंदा कारों पर भारी डिस्कउंट ऑफर्स की पेशकश की जा रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि इस महीने टाटा की अल्ट्रोज और पंच पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।

यहां देखिए मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारीः

टियागो

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

23,000 रुपये तक

  • टियागो के एक्सजेड और इससे ऊपर वाले वेरिएंट्स (सीएनजी को छोड़कर) पर यह सभी ऑफर्स मिल रहे हैं।
  • बेस और मिड वेरिएंट्स एक्सई, एक्सएम व एक्सटी (सीएनजी को छोड़कर) पर केवल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
  • टियागो की प्राइस 5.19 लाख से 7.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टिगॉर

Benefits Of Up To Rs 45,000 Available On Select Tata Cars This March

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

23,000 रुपये तक

  • टिगॉर पर टियागो वाले ही ऑफर मिल रहे हैं।
  • बिना सीएनजी वाले एक्सई और एक्सएम वेरिएंट पर केवल एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
  • टाटा की इस सब-4 मीटर सेडान कार की कीमत 5.79 लाख से 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

नेक्सन

tata nexon

ऑफर

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

  • नेक्सन के सभी डीजल वेरिएंट्स (डार्क रेंज को छोड़कर) पर ये सभी ऑफर्स मिल रहे हैं।
  • नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट्स पर केवल 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
  • इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की प्राइस 7.39 लाख से 13.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हैरियर

Benefits Of Up To Rs 45,000 Available On Select Tata Cars This March

ऑफर

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस

40,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

45,000 रुपये तक

  • हैरियर के सभी वेरिएंट्स पर ये डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।
  • इस एसयूवी कार की रेट 14.49 लाख से 21.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

सफारी

ऑफर

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस

40,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

40,000 रुपये तक

  • हैरियर की तरह सफारी के भी सभी वेरिएंट्स पर ये डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं।
  • हालांकि इस पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
  • टाटा सफारी की प्राइस 14.99 लाख से 23.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से यह डिस्काउंट राशि अलग हो सकती है। ऐसे में हम आपको नजदीकी टाटा कार डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience