टोयोटा अर्बन क्रूजर की बुकिंग जल्द होगी शुरू, सितंबर में हो सकती है लॉन्च
संशोधित: सितंबर 23, 2020 02:19 pm | सोनू | टोयोटा अर्बन cruiser 2020-2022
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (23/09/2020) : टोयोटा अर्बन क्रूजर भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 8.40 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।
- देश में यह टोयोटा-सुजुकी पार्टनरशिप का दूसरा प्रोडक्ट होगा।
- यह मारुति विटारा ब्रेजा का क्रॉस बैज वर्जन है।
- इसमें कुछ कॉस्मैटिक अपडेट दिए जा सकते हैं।
- ब्रेजा की तरह इसमें भी क्रूज कंट्रोल और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
- अर्बन क्रूज़र में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा।
- इसकी कीमत 8.5 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
टोयोटा जल्द ही अर्बन क्रूजर के साथ भारत के सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। सूत्रों से पता चला है कि कंपनी इस अपकमिंग कार की बुकिंग अगस्त के मध्य तक शुरू कर सकती है, वहीं भारत में इसे सितंबर के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। देश में यह टोयोटा-सुजुकी पार्टनशिप का दूसरा प्रोडक्ट होगा। यह फेसलिफ्ट मारुति विटारा ब्रेजा का क्रॉस-बैज वर्जन होगी।
इस पार्टनरशिप का पहला प्रोडक्ट टोयोटा ग्लैंजा है, जो मारुति बलेनो का ही री-बैज वर्जन है। इनमें कंपनी की बैजिंग को छोड़कर काफी कुछ एक जैसा है। हालांकि अर्बन क्रूज़र को लेकर कहा जा रहा है कि इसका फ्रंट लुक विटारा ब्रेजा से काफी अलग हो सकता है।
यह भी पढ़ें : टोयोटा ग्लैंजा की 6481 यूनिट हुई रिकॉल, फ्यूल पंप में मिली खराबी
टोयोटा अर्बन क्रूजर की फीचर लिस्ट में ब्रेजा से मिलती-जुलती होगी। इस लिस्ट में क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) और रेन सेंसिंग वाइपर आदि शामिल होंगे। इसका इंटीरियर ड्यूल-टोन थीम में पेश किया जा सकता है, वहीं सीटों पर नई अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल हो सकता है।
टोयोटा की इस छोटी एसयूवी कार में विटारा ब्रेजा वाला ही 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। चर्चाएं हैं कि बेहतर माइलेज के लिए कंपनी इसमें सुजुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है।
कीमत को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टोयोटा अर्बन क्रूजर कार की प्राइस 8.5 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इसका कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। जल्द ही इसके मुकाबले में किया सॉनेट, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर (एचबीसी) की भी एंट्री होने वाली है।
यह भी पढ़ें : क्या खासियतें समाई होंगी टोयोटा अर्बन क्रूज़र में, जानिए यहां