टोयोटा ग्लैंजा की 6481 यूनिट हुई रिकॉल, फ्यूल पंप में मिली खराबी
संशोधित: जुलाई 30, 2020 10:06 am | सोनू | टोयोटा ग्लैंजा 2019-2022
- 3K Views
- Write a कमेंट
- 2 अप्रैल से 6 अक्टूबर 2019 के बीच बनी ग्लैंजा में यह खराबी मिली है।
- टोयोटा डीलरशिप इस समस्या से प्रभावित कार मालिकों से संपर्क कर रहे हैं।
- खराब पार्ट को कंपनी फ्री में सही करेगी।
टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) की 6481 यूनिट को रिकॉल यानी वापस बुलाया गया है। कंपनी के अनुसार इनके फ्यूल पंप में खराबी का पता चला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मारुति बलेनो का ही रिबैज वर्जन है। कुछ समय पहले मारुति ने भी इस खराबी के चलते बलेनो की कुछ यूनिट को रिकॉल किया था।
टोयोटा इंडिया के अनुसार 2 अप्रैल 2019 से 6 अक्टूबर 2019 के बीच तैयार की गई ग्लैंजा के फ्यूल पंप में खराबी की जानकारी सामने आई है। इस समस्या को सही करने के लिए टोयोटा डीलरशिप वाले कार मालिकों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें अपनी कार को सर्विस सेंटर पर लाने के लिए कह रहे हैं। कंपनी इस खराब पार्ट को फ्री में सही करेगी यानी इसके एवज में ग्राहकों को किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होगा।
यह भी पढ़ें : टोयोटा यारिस फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, भारत में 2021 तक हो सकती लॉन्च
टोयोटा की यह छोटी कार केवल पेट्रोल इंजन में मिलती है। इसमें 1.2 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82.9 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। इसके एक वेरिएंट में पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है, इनका संयुक्त पावर 89.7 पीएस है। इसमें केवल 5-स्पाीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि जिन लोगों की कारों में यह खराबी है उन्हें मौजूदा स्थिति में गाड़ी को चलाना चाहिए या नहीं, हम आपको सलाह देते हैं कि अगर आपकी कार इस समस्या से प्रभावित है तो नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर जाकर इसे सही करवाएं।
यह भी पढ़ें : क्या आपके पास भी है मारुति बलेनो या वैगनआर में से कोई एक कार, तो पढ़िए ये काम की खबर