• English
    • Login / Register

    इस माह रेनो की कारों पर मिल रहे हैं 80,000 रुपए तक के ऑफर्स

    संशोधित: अगस्त 10, 2020 03:56 pm | स्तुति | रेनॉल्ट डस्टर

    • 1.6K Views
    • Write a कमेंट

    • डस्टर पर 80,000 रुपए तक के अधिकतम डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।  

    • ट्राइबर और क्विड पर 40,000 रुपए तक के लाभ मिल रहे हैं।  

    • यहां क्विड केवल एकमात्र मॉडल है जो 5-साल के अतिरिक्त वारंटी पैकेज के साथ (केरल में) उपलब्ध है।

    • इच्छुक ग्राहक केरल में क्विड हैचबैक के आरएक्सएल वेरिएंट 0.8-लीटर वेरिएंट को डिस्काउंटेड रेट के साथ प्राप्त कर सकते हैं। 

    • केरल, गुजरात और महाराष्ट्र में डस्टर को खरीदने पर ग्राहक 10,000 रुपए की एक्सेसरी भी प्राप्त कर सकेंगे। 

    • सभी ऑफर्स 31 अगस्त तक मान्य हैं। 

    रेनो (Renault) ने जुलाई 2020 माह में 6422 यूनिट्स की कुल बिक्री का आंकड़ा दर्ज दिया था।  कंपनी का कहना है कि इसका श्रेय कुछ दिनों पहले लॉन्च हुई ट्राइबर एएमटी और क्विड (Kwid) के नए बेस वेरिएंट आरएक्सएल 1.0-लीटर को जाता है। अब कंपनी अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए सभी मॉडल्स पर आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रही है। बता दें कि रेनो के सभी ऑफर्स अगस्त महीने तक ही मान्य हैं। यहां देखें रेनो के किस मॉडल पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट - 

    रेनो ट्राइबर 

    Renault Triber

    ऑफर

    राशि

    कैश डिस्काउंट

    -

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपए

    लॉयल्टी बोनस

    10,000  रुपए तक

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर

    7,000 या 4,000 रुपए तक

    कुल लाभ  

    40,000 रुपए तक

    यह भी पढ़ें : इमेज गैलरी: तस्वीरों के ज़रिए किया सॉनेट के एक्सटीरियर पर डालें बारीकी से नजर

    - रेनो ने अपनी ट्राइबर (Triber) एमपीवी पर चुनिंदा कर्मचारियों के लिए 7000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट रखा है। वहीं, रूरल कस्मटर्स जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 4,000 रुपये के स्पेशल बेनिफिट्स रखे  गए हैं। सभी इच्छुक ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट या फिर रूरल ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। यह सभी ऑफर्स ट्राइबर के केवल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट्स पर ही मान्य हैं। 

    - अगर आप रेनो के पुराने ग्राहक हैं और अब ट्राइबर लेने की सोच रहे हैं तो आपको लॉयल्टी बोनस के रूप में एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट भी दिया जाएगा। ट्राइबर के एएमटी वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस ही दिया जा रहा है। 

    - एएमटी वेरिएंट पर  मिल रहे 10,000 रुपए के लॉयल्टी बोनस को छोड़कर यह सभी ऑफर्स ट्राइबर के एमटी वेरिएंट्स पर भी दिए जा रहे हैं। 

    - ट्राइबर पर 6.99 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर से 24 महीनों की अवधि के लिए 3.82 लाख रुपये का लोन भी दिया जा रहा है। ब्याज दर लोन अमाउंट और समयसीमा के आधार पर भिन्न हो सकती है। कंपनी की ओर से 4 महीने के ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम की पेशकश भी की जा रही है। इसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 3.82 लाख रुपये और अधिकतम समयसीमा 24 महीने तय की गई है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन अमाउंट और अतिरिक्त कार्यकाल के लिए मान्य नहीं है।

    - उन राज्यों के खरीदारों को कंपनी 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दे रही है जहां रेनो फाइनेंस सुविधा उपलब्ध नहीं है।

    - इस कार पर केरल, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे शहरों के ग्राहक 10,000 रुपए की एक्सेसरी के तौर पर अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।   

    रेनो क्विड 

    Renault Kwid

    ऑफर 

    कीमत 

    कैश डिस्काउंट 

    10,000 रुपये तक 

    एक्सचेंज बोनस 

    20, 000 रुपये तक 

    लॉयल्टी बोनस 

    10,000 रुपये तक 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल डिस्काउंट 

    7,000 या 4,000 रुपए

    कुल लाभ 

    40,000 रुपये तक 

    - क्विड हैचबैक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट या फिर 4000 रुपए का रूरल डिस्काउंट रखा गया है। इन दोनों में से किसी एक ऑफर को प्राप्त किया जा सकता है। 

    - आप इस कार पर लॉयल्टी बोनस एक्सचेंज बोनस के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, अगर आप रेनो के पुराने ग्राहक हैं और अब क्विड लेने की सोच रहे हैं तो इस कार पर कैश डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकेंगे।  

    - अगस्त महीने में क्विड खरीदने पर ग्राहकों को 6.99 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर से 24 महीनों की अवधि के लिए 2.32 लाख रुपये का फाइनेंस दिया जाएगा। ब्याज दर लोन अमाउंट और कार्यकाल की अवधि के आधार पर भिन्न हो सकता है। कंपनी की ओर से 4 महीने के 'ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम' की भी पेशकश की जा रही है। इसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 2.32 लाख रुपये और अधिकतम समयसीमा 24 महीने तय की गई है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन अमाउंट और कार्यकाल पर मान्य नहीं है।

    - उन राज्यों के खरीदारों को कंपनी 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दे रही है जहां रेनो फाइनेंस सुविधा उपलब्ध नहीं है।

    - ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स क्विड के चुनिंदा वेरिएंट्स पर ही मान्य हैं। 

    - केरल में इच्छुक ग्राहक क्विड के आरएक्सएल 0.8-लीटर वेरिएंट को 8000 रुपए के कैश डिस्काउंट के साथ 3.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।   इस कार के साथ 5-साल का अतिरिक्त वारंटी पैकेज भी दिया जा रहा है। इसके तहत 2 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी/50,000 किलोमीटर+ 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी/ 50,000 किलोमीटर शामिल हैं। 

    - क्विड के स्टैंडर्ड और आरएक्सई 0.8-लीटर वेरिएंट्स को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए रेनो केरल में 5000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस  और 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। अगर आप गुजरात और महाराष्ट्र में क्विड को खरीदते हैं तो इस कार पर 5000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 का लॉयल्टी बोनस प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, भारत के अन्य शहरों से क्विड को खरीदने पर ग्राहक 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस प्राप्त कर सकेंगे।  

    रेनो डस्टर 

    Renault Duster

    ऑफर 

    कीमत 

    कैश डिस्काउंट 

    25,000 रुपये 

    एक्सचेंज बोनस 

    25, 000 रुपये 

    लॉयल्टी बोनस 

    20,000 रुपये  तक

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल डिस्काउंट 

    20,000 या  10,000 रुपये  

    कुल लाभ 

    80,000 रुपये तक 

    - 25000 रुपए का कैश डिस्काउंट डस्टर (Duster) के केवल आरएक्सएस वेरिएंट पर ही मान्य हैं। 

    - अगर आप रेनो के पुराने ग्राहक हैं और अब डस्टर लेने की सोच रहे हैं तो आपको लॉयल्टी बोनस के रूप में एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट भी मिल सकेगा। 

    - रेनो अपनी डस्टर एसयूवी पर 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपए का रूरल ऑफर भी दे रही है। सभी इच्छुक ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट या फिर रूरल ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।

    - उन राज्यों के खरीदारों को कंपनी 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दे रही है जहां रेनो फाइनेंस सुविधा उपलब्ध नहीं है। 

    - डस्टर पर 6.99 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर से 24 महीनों की अवधि के लिए 6.53 लाख रुपये का लोन भी दिया जा रहा है। ब्याज दर लोन अमाउंट और समयसीमा के आधार पर भिन्न हो सकती है। कंपनी की ओर से 4 महीने के ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम की पेशकश भी की जा रही है। इसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 6.53 लाख रुपये और अधिकतम समयसीमा 24 महीने तय की गई है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन अमाउंट और अतिरिक्त कार्यकाल के लिए मान्य नहीं है।

    - रेनो की ओर से केरल, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे शहरों के ग्राहकों के लिए 10,000 रुपए की एक्सेसरी भी रखी गई हैं। 

    - इन सभी शहरों में आरएक्सई वेरिएंट को खरीदने पर ग्राहकों को 20,000 का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपए की एक्सेसरी मिल सकेगी। वहीं, अन्य शहरों से रेनो डस्टर खरीदने पर ग्राहक लॉयल्टी बोनस भी प्राप्त कर सकेंगे।

    नोट :  ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स अलग-अलग राज्यों के अनुसार भिन्न हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको अधिक जानकारी के लिए नज़दीकी रेनो डीलरशिप पर संपर्क करने की सलह देंगे।  

    यह भी पढ़ें क्या हुंडई वेन्यू के एस वेरिएंट को खरीदना होगा सही, डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नजर

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट डस्टर पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience