• English
    • Login / Register

    इस दिवाली कॉम्पेक्ट हैचबैक कारों पर पाएं 40,000 रुपये तक की छूट

    प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2021 12:10 pm । स्तुति

    2.2K Views
    • Write a कमेंट

    • हुंडई सैंट्रो और डैटसन गो कार पर अधिकतम 40,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
    • टाटा टियागो पर इस माह 28,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
    • मारुति वैगन आर और इग्निस पर कुल 17,500 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
    • सभी ऑफर्स अक्टूबर के अंत तक मान्य हैं।

    अगर आप इस दिवाली अपने लिए कॉम्पैक्ट हेचबैक कार लेने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने कॉम्पैक्ट हैचबैक कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं जिसके चलते आप इस सेगमेंट की कार पर 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस सेगमेंट में कुल छह मॉडल्स मारुति सुजुकी वैगन आर, इग्निस, सेलेरियो, टाटा टियागो, हुंडई सैंट्रो और डैटसन गो मौजूद हैं, जिनमें से केवल सेलेरियो पर इस महीने कोई भी ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।  

    यहां देखें सभी मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:-

    मारुति वैगन आर

    ऑफर

    अमाउंट

    कंज़्यूमर ऑफर

    5,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

      10,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

      2,500 रुपये तक 

    कुल लाभ

    17,500 रुपये तक

    मारुति अपनी वैगन आर के पेट्रोल वेरिएंट पर यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है।

    इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट पर ऊपर वाला ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया रहा है, जबकि इस वेरिएंट के साथ कंज़्यूमर ऑफर नहीं मिल रहा है।

    मारुति इग्निस

    ऑफर

    अमाउंट

    कंज़्यूमर ऑफर

    5,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    10,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    2,500 रुपये तक 

    कुल लाभ

    17,500 रुपये तक

    इग्निस के सभी वेरिएंट पर ऊपर वाले फायदे मिल रहे हैं।

    इस गाड़ी का एनिवर्सरी एडिशन भी उपलब्ध है, जिन पर नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। इसके सिग्मा एनिवर्सरी एडिशन के लिए 19,200 रुपये और डेल्टा, ज़ेटा व अल्फा एनिवर्सरी एडिशन के लिए 13,700 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं, बाकी सभी ऑफर्स इन पर ऊपर वाले ही मिल रहे हैं।

    इसके सिग्मा एनिवर्सरी किट की कीमत 24,200 रुपये है, जबकि बाकी तीनों किट की प्राइस 18,700 रुपये है।

    हुंडई सैंट्रो

    ऑफर

    अमाउंट

    कंज़्यूमर ऑफर

    25,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    10,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    5000 रुपये तक 

    कुल लाभ

    40,000 रुपये तक

    हुंडई अपनी सैंट्रो कार के मैग्ना, स्पोर्टज़ और एस्टा वेरिएंट के साथ ऊपर वाला कैश डिस्काउंट दे रही है।

    इसके बेस ऐरा वेरिएंट के साथ 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर कोई भी कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। हालांकि, इसके बाकी वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरट डिस्काउंट ऊपर वाला ही दिया जा रहा है।

    टाटा टियागो

    ऑफर

    अमाउंट

    कंज़्यूमर ऑफर

    10,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    3,000 रुपये तक 

    कुल लाभ

    28,000 रुपये तक

    यह सभी ऑफर्स टियागो के बेस से ऊपर वाले एक्सटीओ और मिड वेरिएंट एक्स्टी पर ही मान्य हैं।

    टाटा इस हैचबैक कार के बाकी वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है, वहीं बाकी फायदे इन वेरिएंट पर ऊपर वाले ही मिल रहे हैं।

    डैटसन गो

    ऑफर

    अमाउंट

    नकद डिस्काउंट

    20,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपये

    कुल लाभ

    40,000 रुपये तक

    नोट : यह सभी ऑफर्स राज्य और चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नज़दीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।

    was this article helpful ?

    हुंडई सैंट्रो पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *ex-showroom <cityname> में प्राइस
    ×
    We need your सिटी to customize your experience