• English
  • Login / Register

अपनी इन कारों पर मारुति देगी 5 साल तक की फ्री वॉरन्टी

संशोधित: अगस्त 21, 2019 07:36 am | भानु | मारुति डिजायर 2017-2020

  • 779 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Swift, Dzire, S-Cross and Vitara Brezza Diesel

देश की लीडिंग ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कुछ डीज़ल कारों पर 5 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरन्टी देने की घोषणा की है। इस वॉरन्टी ​स्कीम का फायदा डीज़ल इंजन वाली स्विफ्ट, डिज़ायर, विटारा ब्रेज़ा और एस क्रॉस जैसी कारों के साथ दिया जा रहा है। 

Maruti Suzuki Dzire

मारुति के डीज़ल कार लाइनअप में अर्टिगा और सियाज़ भी मौजूद है मगर कंपनी ने इन दोनों कारों को नए वॉरन्टी पैकेज में शामिल नहीं करने का फैसला लिया है। ग्राहकों को इन दोनों कारों के साथ 2 साल या 40,000 किलोमीटर का वॉरन्टी पैकेज स्टैंडर्ड दिया जा रहा है। 

मारुति द्वारा हाल ही में अप्रेल 2020 से पहले अपने डीज़ल मॉडल को बंद करने की घोषणा की गई थी। ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा डीज़ल कार खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस तरह के पैकेज की घोषणा की है। 


Maruti Suzuki S-Cross

गौर करने वाली बात ये है कि अर्टिगा और सियाज़ में कंपनी द्वारा विकसित किया गया 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है। जबकि कंपनी की अन्य कार लंबे वॉरन्टी पैेकेज और फिएट से लिए गए 1.3 लीटर इंजन के साथ आ रही है। कंपनी का कहना है कि वो 1.5 लीटर डीज़ल इंजन को बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर अपग्रेड कर दोबारा से पेश कर सकती है। हालांकि, उसके लिए डीज़ल कारों की पर्याप्त डिमांड आना भी ज़रुरी है। हां, इतना साफ है कि कंपनी अब 1.3 लीटर डीज़ल इंजन को आगे बरकरार नहीं रखेगी। 

यह भी पढ़ें:मारुति ने अर्टिगा एक्सएल6 के वेरिएंट, इंजन और कलर ऑप्शन से उठाया पर्दा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति डिजायर 2017-2020

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience