मारुति ने अर्टिगा के वेरिएंट, इंजन और कलर ऑप्शन से उठाया पर्दा

संशोधित: अगस्त 16, 2019 04:36 pm | भानु | मारुति एक्सएल6 2019-2022

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Opens Bookings For Ertiga-Based XL6; No Diesel On Offer

मारु​ति अपनी अर्टिगा के और भी प्रीमियम वर्जन एक्सएल6 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को नेक्सा वेबसाइट, स्मार्टफोन एप्लिकेशन और डीलरशिप के ज़रिए 11000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है। यदि आप इस कार को लेने की योजना बना रहे हैं तो हमने यहां इसके वेरिएंट, इंजन और कलर ऑप्शन की जानकारी साझा की है। 

मारुति एक्सएल6 दो वेरिएंट ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी। इसमें अर्टिगा वाला 1.5-लीटर के15बी बीएस6 पेट्रोल इंजन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ मिलेगा। यह इंजन 105पीएस की पावर और 138एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट को लेकर 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरिएंट को लेकर 17.99 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दावा किया गया है। कार के दोनो वेरिएंट में 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है। 

  • प्रीमियम सिल्वर
  • मैग्मा ग्रे
  • औबर्न रेड
  • ब्रेव खाकी (नया)
  • आर्कटिक व्हाइट
  • नेक्सा ब्लू

नई एक्सएल6 में खाकी कलर का विकल्प एकदम नया होगा। इसमें बाकि कलर ऑप्शन अर्टिगा के मौजूदा वर्जन वाले ही होंगे जो हल्के से फर्क के साथ पेश किए जाएंगे। 

Maruti Opens Bookings For Ertiga-Based XL6; No Diesel On Offer

चूंकि 'एक्सएल6' अर्टिगा का प्रीमियम वर्ज़न है, ऐसे में इसकी कीमत अर्टिगा से थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद है। अनुमानित रूप से एक्सएल6 की कीमत 9.5 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच हो सकती है।भारतीय बाजार में एक्सएल6 एमपीवी का मुकाबला महिंद्रा मराज़ो से होगा। हालांकि, महिंद्रा मराज़ो केवल डीजल इंजन के साथ ही आती है। जबकि एक्सएल6 केवल पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें:मारुति एक्सएल6 की बुकिंग हुई शुरू, 21 अगस्त को होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति एक्सएल6 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति एक्सएल6 2019-2022

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience