नई फोर्स गुरखा 3-डोर और गुरखा 5-डोर की डिलीवरी हुई शुरू
गुरखा के दोनों वर्जन में 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है और 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलता है
नई फोर्स गुरखा 3-डोर और गुरखा 5-डोर की डिलीवरी शुरू हो गई है। 3-डोर वेरिएंट की कीमत 16.75 लाख रुपये जबकि 5-डोर वर्जन की प्राइस 18 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। दोनों की फीचर लिस्ट एक समान है, हालांकि 5-डोर मॉडल में दो एक्सट्रा दरवाजें और बड़ा व्हीलबेस मिलता है।
एक्सटीरियर
गुरखा को बॉक्सी डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जिसमें एलईडी डीआरएल के साथ सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, कंपनी फिटेड स्नोर्कल, 18-इंच अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट, रूफ रेक तक पहुंचने के लिए फंक्शनल लेडर, और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे फीचर शामिल है।
फीचर और सेफ्टी
दोनों वेरिएंट्स में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, मैनुअल एसी और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। गुरखा 5 डोर में सभी पावर विंडो जबकि 3-डोर वर्जन में केवल फ्रंट पावर विंडो दी गई है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दोनों एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
गुरखा के दोनों वर्जन में 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है और इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलती है। दोनों के स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
इंजन |
2.6-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
140 पीएस |
टॉर्क |
320 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
यह भी पढ़ें: फोर्स गुरखा 5 डोर फोटो गैलरी: तस्वीरों के जरिए जानिए इसमें क्या कुछ दिया गया है खास
कंपेरिजन
फोर्स गुरखा 5 डोर का मुकाबला महिंद्रा थार 5-डोर से रहेगा, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है। वहीं फोर्स गुरखा 3-डोर का मुकाबला रेगुलर महिंद्रा थार से है। इस बजट में आपके पास स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के विकल्प भी मौजूद है।
यह भी देखेंः फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस