Login or Register for best CarDekho experience
Login

2020 डैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 2.83 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: मई 28, 2020 12:58 pm | सोनू | डैटसन रेडी-गो
  • 2020 डैटसन रेडी-गो की प्राइस 2.83 लाख से 4.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाले 8.0 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिए गए हैं।
  • इसके फ्रंट में नए एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं।
  • इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।

डैटसन (Datsun) ने अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक रेडी-गो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। इसी साथ कंपनी ने इस कार को बीएस6 नॉर्म्स पर भी अपग्रेड कर दिया है। नई रेडी-गो (New Redi-GO) के डिजाइन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए है।

यहां देखिए 2020 डैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट की वेरिएंट वाइज प्राइसः-

वेरिएंट

नई कीमत

पुरानी कीमत

अंतर

डी

2.83 लाख रुपये

2.83 लाख रुपये

-

3.58 लाख रुपये

3.36 लाख रुपये

22,000

टी

3.80 लाख रुपये

-

-

टी(ओ)

4.16 लाख रुपये

3.62 लाख रुपये

54,000

एस

बंद

3.65 लाख रुपये

-

टी(ओ) 1.0 लीटर

4.44 लाख रुपये

4.01 लाख रुपये

43,000

एस (ओ) 1.0 लीटर

Discontinued

3.93 लाख रुपये

-

टी (ओ) 1.0 लीटर एएमटी

4.77 लाख रुपये

4.28 लाख रुपये

49,000

एस 1.0 लीटर एएमटी

बंद

4.40 लाख रुपये

-

डैटसन ने इसका एस वेरिएंट वेरिएंट बंद कर दिया है, अब टी (ओ) इसका नया टॉप वेरिएंट है। इस 5-सीटर कार की शुरूआती प्राइस पहले जितनी ही है, लेकिन बाकी के वेरिएंट की कीमत 54,000 रुपये तक बढ़ी है।

2020 डैटसन रेडी-गो (2020 Datsun Redi-GO) दो बीएस6 पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें दिया गया 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 69 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।

नई डैटसन रेडी-गो (New Datsun Redi-GO) में बदलाव के तौर पर नया डैशबोर्ड और 8.0 इंच इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है, साथ ही रियर पार्किंग कैमरा के आउटपुट भी दिखाई देते हैं। हालांकि यह फीचर केवल टॉप वेरिएंट टी (ओ) तक ही सीमित है, जबकि टी वेरिएंट से बेसिक ऑडियो सिस्टम मिलता है।

डैटसन रेडी-गो में पैसेंजर सेफ्टी के लिए पहले ही ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए थे। 2020 रेडी-गो में कंपनी ने एलईडी डीआरएल, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, डिजिटल टेकोमीटर, नए ड्यूल-टोन 14 इंच व्हील और की-लेस एंट्री जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर भी शामिल किए हैं। इसमें ब्लोअर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि एसी और पावर स्टीयरिंग एंट्री-लेवल वेरिएंट में नहीं दिया गया है।

सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो क्विड, मारुति ऑल्टो और एस-प्रेसो से है।

यह भी पढ़ें : डैटसन ने लॉन्च किया गो और गो+ का बीएस6 वर्जन, जानिए पहले से कितनी महंगी हुईं ये कारें

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3360 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

डैटसन रेडी-गो पर अपना कमेंट लिखें

C
chetan chougule
Jun 1, 2020, 4:22:35 PM

Very nice , ye price acchi hai our isme aur khuch discount offers mil Gaye to bahot hi aachi car hogi compare kare to

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत