• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया 1.5-लीटर डीसीटी vs 1-लीटर एटी: ऑन रोड परफॉर्मेंस कंपेरिजन

प्रकाशित: मई 23, 2024 02:17 pm । सोनूस्कोडा स्लाविया

  • 718 Views
  • Write a कमेंट

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ज्यादा पावरफुल है लेकिन यह 1-लीटर इंजन की तुलना में कितना तेज है? जानेंगे आगे...

Skoda Slavia

स्कोडा स्लाविया को भारत में पहली बार 2022 में लॉन्च किया गया था। तब से यह दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1-लीटर और ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर इंजन में उपलब्ध है। हालांकि स्लाविया के 1.5-लीटर वेरिएंट्स थोड़े महंगे है, और कुछ मिड वेरिएंट्स की कीमत इस सेडान के 1-लीटर टॉप मॉडल से भी ज्यादा है। अगर आप स्लाविया कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि इनमें से किसा चुने, तो आपका यहीं कंफ्यूजन दूर करने के लिए हमनें इन दोनों का ऑन रोड परफॉर्मेंस कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

इंजन स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

150 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

250 एनएम

178 एनएम

गियरबॉक्स

7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एटी

स्लाविया का 1.5-लीटर वर्जन 35 पीएस ज्यादा पावरफुल है और ये 1-लीटर वर्जन की तुलना में 72एनएम ज्यादा टॉर्क भी जनरेट करता है। बड़े इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जबकि छोटे इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक दिया गया है।

एसेलरेशन टेस्ट

टेस्ट

स्कोडा स्लाविया 1.5 डीसीटी

स्कोडा स्लाविया 1.0 एटी

0-100 किलोमीटर प्रति घंटे

9.32 सेकंड

11.02 सेकंड

क्वार्टर मील

16.93 सेकंड (141.73 किलोमीटर प्रति घंटे)

17.75 सेकंड (128.22 किलोमीटर प्रति घंटे)

20 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे)

5.33 सेकंड

6.66 सेकंड

0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में स्लाविया 1.5 डीसीटी 1-लीटर वेरिएंट से 1.7 सेकंड ज्यादा तेज थी, जबकि क्वार्टर मील एसेलरेशन टेस्ट में यह एक सेकंड से भी कम पीछे रही। 20 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में स्लाविया 1-लीटर स्लाविया 1.5-लीटर से एक सेकंड से ज्यादा पीछे रही।

ब्रेकिंग टेस्ट

टेस्ट

स्कोडा स्लाविया 1.5 डीसीटी

स्कोडा स्लाविया 1.0 एटी

100-0 किलोमीटर प्रति घंटे

40.05 मीटर

39.40 मीटर

80-0 किलोमीटर प्रति घंटे

24.79 मीटर

24.49 मीटर

जब हमनें 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर ब्रेक लगाकर इन्हें रोकना चाहा तो स्लाविया के दोनों वेरिएंट के ट्रेवल डिस्टेंस में मामूली अंतर रहा। यहां पर 1-लीटर स्लाविया थोड़ी जल्दी रूक गई, जबकि 1.5-लीटर स्लाविया इससे करीब 0.65 मीटर दूर जाकर रूकी। 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर जब ब्रेक लगाए गए तो यह अंतर महज 0.30 मीटर का रहा।

स्कोडा स्लाविया के 1-लीटर और 1.5-लीटर दोनों वेरिएंट्स में 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जिन पर 205-सेक्शन टायर चढ़े हैं। हमारे द्वारा टेस्ट किए गए दोनों वेरिएंट्स में केवल आगे डिस्क ब्रेक दिए गए थे।

नोटः यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ड्राइवर, ड्राइविंग कंडिशन, गाड़ी की कंडिशन और मौसम पर कार की परफॉर्मेंस निर्भर होती है।

निष्कर्ष

जैसा कि उम्मीद थी, ज्यादा पावरफुल स्लाविया 1.5-लीटर डीसीटी का एसेलरेशन 1-लीटर वेरिएंट की तुलना में ज्यादा तेज है। हालांकि ब्रेकिंग के मामले में 1-लीटर वेरिएंट जल्द रूक जाता है। इसकी वजह ये हो सकती है कि स्लाविया 1-लीटर वेरिएंट स्लाविया 1.5 से करीब 25 किलोग्राम कम वजनी है।

प्राइस और कंपेरिजन

स्कोडा स्लाविया 1-लीटर

स्कोडा स्लाविया 1.5-लीटर

11.63 लाख रुपये से 16.93 लाख रुपये

15.23 लाख रुपये से 19.11 लाख रुपये

स्लाविया का मुकाबला फोक्सवैगन वर्टस, होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज से है।

यह भी देखेंः स्कोडा स्लाविया ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience