महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पेट्रोल वेरिएंट्स को मिल रही है ज्यादा डिमांड, अब तक मिली कुल बुकिंग में 70 प्रतिशत है इनकी हिस्सेदारी
प्रकाशित: मई 23, 2024 05:20 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
- 835 Views
- Write a कमेंट
इसकी बुकिंग 15 को शुरू हुई थी और महज एक घंटे में इस एसयूवी को 50,000 ऑर्डर मिल गए थे
-
महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ (फेसलिफ्ट एक्सयूवी300) को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया था।
-
इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है।
-
पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत डीजल वेरिएंट्स से 1.6 लाख रुपये तक कम है।
-
महिंद्रा एसयूवी कार की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
भारत के कार बाजार में अप्रैल 2024 के आखिर में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के रूप में एक्सयूवी300 एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन उतारा गया था। कंपनी ने इस न्यू एसयूवी कार की बुकिंग 15 मई को शुरू की थी और बाद में बताया गया कि महज एक घंटे में इसकी 50,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई थी। हाल ही में निवेशकों की मीटिंग में महिन्द्रा के अधिकारियों ने इसके ऑर्डर से जुड़ी कुछ खास बातें बताई है।
पेट्रोल मॉडल की ज्यादा डिमांड
हम अक्सर यही सुनते हैं कि महिंद्रा की डीजल कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, लेकिन एक्सयूवी 3एक्सओ के मामले में यह चीज बिलकुल उल्टी है। एक्सयूवी3एक्सओ की कुल बुकिंग में करीब 70 प्रतिशत हिस्सेदारी इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की है। वहीं एक्सयूवी300 की पिछले एक साल की सेल्स रिपोर्ट देखें तो दोनों फ्यूल ऑप्शन की डिमांड बराबर रही। जनवरी 2024 में एक्सयूवी300 पेट्रोल वेरिएंट्स की 45 प्रतिशत जबकि बाकी 55 प्रतिशत हिस्सेदारी एसयूवी के डीजल और ईवी (एक्सयूवी400) वर्जन की थी।
पेट्रोल वेरिएंट्स को ज्यादा डिमांड मिलने की दूसरी वजह यह है कि ये डीजल वेरिएंट्स से 1.6 लाख रुपये तक सस्ते हैं, जिसका असर ग्राहकों के कार खरीदने के निर्णय पड़ सकता है।
इंजन और ट्रांसमिशन
फेसलिफ्ट मॉडल के साथ महिंद्रा ने इस सब-4 मीटर एसयूवी में पहले की तरह पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस देना जारी रखा है, लेकिन इसमें पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी ट्रांसमिशन को प्रोपर टॉर्क कनवर्टर यूनिट से रिप्लेस कर दिया गया है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशनः
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
112 पीएस |
130 पीएस |
117 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
250 एनएम |
300 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
18.89 किलोमीटर प्रति लीटर, 17.96 किलोमीटर प्रति लीटर |
20.1 किलोमीटर प्रति लीटर, 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर |
20.6 किलोमीटर प्रति लीटर, 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर |
टॉप पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में तीन ड्राइव मोडः जिप, जेप और जूम भी दिए गए हैं। संभवतः ज्यादा रिफाइंड ऑटोमैटिक पावरट्रेन और सेगमेंट बेस्ट परफॉर्मेंस के चलते 3एक्सओ पेट्रोल वेरिएंट्स को ग्राहक ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किया सोनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी से है। इसके अलावा इसे मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस