Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो कार डिस्काउंट ऑफरः जुलाई 2023 में क्विड, ट्राइबर और काइगर पर पाएं 77,000 रुपये तक की छूट

प्रकाशित: जुलाई 17, 2023 11:18 am । सोनूरेनॉल्ट क्विड

रेनो कार के 2022 और 2023 दोनों साल में बने मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है

  • रेनो काइगर पर अधिकतम 77,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • ट्राइबर पर 62,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
  • रेनो क्विड पर 57,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • तीनों मॉडल की 2023 में बनी यूनिट पर 20,000 रुपये तक का अतिरिक्त लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है।
  • यह कार डिस्काउंट ऑफर जुलाई 2023 के आखिर तक मान्य है।

अगर आप इस महीने रेनो कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जुलाई 2023 में रेनो अपनी क्विड, ट्राइबर और काइगर पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है. जिसके चलते ग्राहक इन पर 77,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर रेनो के 2022 और 2023 दोनों साल में बने मॉडल पर मिल रहा है। यहां देखिए मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफरः

नोटः 2022 में बनी कार की रिसेल वैल्यू 2023 मॉडल से कम होती है।

क्विड

ऑफर

राशि

बीएस6 फेज I 2022 मॉडल

बीएस6 फेज II 2023 मॉडल

नकद डिस्काउंट

25,000 रुपये तक

15,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये तक

20,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

12,000 रुपये तक

12,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

10,000 रुपये तक

कुल बचत

57,000 रुपये तक

57,000 रुपये तक

  • रेनो क्विड के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
  • 2022 में बनी क्विड के बीएस6 फेज1 मॉडल पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है जो केवल इसके एएमटी वेरिएंट्स पर मान्य है। वहीं मैनुअल वेरिएंट पर डिस्काउंट 20,000 रुपये रखा गया है।
  • रेनो क्विड की कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

ट्राइबर

ऑफर

राशि

बीएस6 फेज I 2022 मॉडल

बीएस6 फेज I 2023 मॉडल

बीएस6 फेज II 2023 मॉडल

नकद डिस्काउंट

25,000 रुपये तक

15,000 रुपये तक

10,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

Rs 25,000 रुपये तक

25,000 रुपये तक

20,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

12,000 रुपये तक

12,000 रुपये तक

12,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

10,000 रुपये तक

कुल बचत

62,000 रुपये तक

52,000 रुपये तक

52,000 रुपये तक

  • रेनो ट्राइबर एमपीवी के एंट्री लेवल वेरिएंट पर केवल लॉयल्टी डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि इस पर नकद डिस्काउंट सबसे कम 10,000 रुपये रखा गया है।
  • 2022 में बनी ट्राइबर के बीएस6 फेज1 मॉडल पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है और इस पर सबसे ज्यादा 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
  • 2023 में बनी ट्राइबर बीएस6 फेज1 मॉडल पर नकद डिस्काउंट 15,000 रुपये रखा गया है जबकि अन्य सभी ऑफर एक समान है।
  • रेनो ट्राइबर की प्राइस 6.33 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

काइगर

ऑफर

राशि

बीएस6 फेज I (2022 मॉडल और 2023 मॉडल)

बीएस6 फेज II 2023 मॉडल

नकद डिस्काउंट

25,000 रुपये तक

25,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

Rs 25,000 रुपये तक

20,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

12,000 रुपये तक

12,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

20,000 रुपये तक

कुल बचत

62,000 रुपये तक

77,000 रुपये तक

  • रेनो काइगर पर इस महीने सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है।
  • काइगर के बीएस6 फेज2 मॉडल पर 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
  • बीएस6 फेज2 मॉडल के केवल आरएक्सटी और आरएक्सटी (ओ) टर्बो वेरिएंट्स पर केवल 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि आरएक्सजेड वेरिएंट पर यह ऑफर 10,000 रुपये रखा गया है।
  • ऊपर बताया नकद डिस्काउंट काइगर के बीएस6 फेज1 मॉडल के केवल एएमटी वेरिएंट्स पर मान्य है, जबकि मैनुअल और टर्बो वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • लॉयल्टी बोनस इसके केवल एंट्री-लेवल आरएक्सई वेरिएंट पर मान्य है।
  • रेनो काइगर की कीमत 6.50 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

नोट:

  • रेनो सभी कार पर 5,000 रुपये का रूरल ऑफर भी दे रही है, हालांकि कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर में से ग्राहक किसी एक ऑफर का फायदा ले सकते हैं।
  • ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर आपके चुने गए वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।
  • सभी कारों पर 10,000 रुपये का स्क्रेपेज बेनेफिट भी दिया जा रहा है।
  • आपके राज्य और शहर के अनुसार डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं।
  • डिस्काउंट ऑफर की सही जानकारी के लिए अपने नजदीकी रेनो शोरूम पर संपर्क करें।
  • सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखेंः रेनो क्विड ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 197 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

रेनॉल्ट काइगर

पेट्रोल19.17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

रेनॉल्ट क्विड

पेट्रोल21.46 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत