सिट्रोएन की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी अब 2022 में की जाएगी लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 07, 2021 07:39 pm । भानु । सिट्रोएन सी3
- 4K Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन ने घोषणा की है कि वो अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को अब 2022 तक लॉन्च करेगी। इस कार को पहले यहां दिवाली 2021 तक लॉन्च किया जाना था। ऐसे ही सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस के साथ भी हुआ था जिसे 2020 में लॉन्च किया जाना था मगर बाद में इसे अप्रैल 2021 में लॉन्च किया गया। किआ सोनेट के मुकाबले में आने वाली इस कार को यहां सी3 नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
इस कार के स्केल मॉडल की हाल ही में तस्वीरें भी लीक हुई थी जिसमें इसका डिजाइन कंपनी की बड़ी एसयूवी कार सी5 एयरक्रॉस से इंस्पायर्ड नजर आ रहा था। इस कार में सी5 एयरक्रॉस की तरह बड़ी ग्रिल,स्पिल्ट हेडलैंप सेटअप,सी5 जैसी डोर पैडिंग एवं फ्लैट ड्युअल टोन रूफ और चारों ओर हैवी बॉडी क्लेडिंग जैसे एलिमेंट्स नजर आए थे।
यह भी पढ़ें:भारत में हुंडई आई20 की टक्कर में सिट्रोएन उतार सकती है अपनी तीसरी कार
इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। इस कार में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। इस सिट्रोएन कार की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के तमिलनाडू स्थित प्लांट में की जाएगी। अभी भारत में इसकी टेस्टिंग भी की जा रही है।
इस कार का मुकाबला सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में पहले से मौजूद 9 कारों से होगा। ऐसे में इन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनी इसमें अच्छे खासे फीचर्स देगी। इस नई सिट्रोएन एसयूवी का मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा।
यह भी देखें:सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस : फर्स्ट ड्राइव रिव्यू