सिट्रोएन भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क का करेगी विस्तार, साल के आखिर तक 200 टचपॉइंट खोलने की है योजना
फ्रेंच कार कंपनी के वर्तमान में भारत में 58 आउटलेट और 4 मॉडल्स उपलब्ध हैं
-
कंपनी भारत में अपना डीलरशिप नेटवर्क करीब 400 प्रतिशत तक एक्सटेंड करना चाहती है।
-
सिट्रोएन अर्बन और सेमी-अर्बन एरिया के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी डीलरशिप खोलेगी।
-
वर्तमान में भारत में सिट्रोएन की चार कार - सी3, ईसी3 ईवी, सी3 एयरक्रॉस और सी5 एयरक्रॉस बिक्री के लिए उपलब्ध है।
फ्रेंच कार कंपनी सिट्रोएन ने भारत में अपना डीलरशिप नेटवर्क बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी ने नेटवर्क एक्सपेंशन प्रोग्राम (एनईपी) लॉन्च किया है, जिसके तहत सिट्रोएन अपनी पहुंच को करीब 400 प्रतिशत तक एक्सटेंड करेगी। वर्तमान में भारत में सिट्रोएन के 58 आउटलेट है और कंपनी का लक्ष्य सेल्स और डीलरशिप नेटवर्क को बढ़ाकर 200 टचपॉइंट तक पहुंचाना है।
सिट्रोएन केवल अर्बन और सेमी-अर्बन मार्केट पर ही फोकस नहीं करेगी, बल्कि ग्रामीण एरिया में भी नए डीलरशिप खोले जाएंगे। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सिट्रोएन के स्वामित्व वाली कंपनी स्टेलांटिस मार्केट ग्रोथ के लिए पहले ही 2,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।
सिट्रोएन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर शिशिर मिश्रा ने नेटवर्क एक्सपेंशन पर कमेंट करते हुए कहा कि ‘हम ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक सिट्रोएन की पहुंच बढ़ाना चाहते हैं और अपने प्रोडक्ट को टियर1/टियर2 शहरों से आगे ले जाना चाहते हैं। हमारा फोकस टियर1 और टियर2 शहरों के साथ अब टियर3 और टियर4 मार्केट पर है, जहां हमें ग्रोथ की कई संभावनाएं हैं। इन क्षेत्रों में निवेश करके हमारा लक्ष्य न केवल उभरते अवसर का लाभ उठाना है बल्कि छोटे शहरों के विकास का हिस्सा भी बनना है।’
वर्तमान में भारत में सिट्रोएन की चार कार - सी3, ईसी3, सी3 एयरक्रॉस और सी5 एयरक्रॉस बिक्री के लिए उपलब्ध है। आने वाले महीनों में कंपनी यहां पर सी3 हैचबैक पर बेस्ड एक क्रॉसओवर सेडान उतार सकती है जिसे सी3एक्स नाम से पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स तमिलनाडु में लगाएगी नया प्लांट: 9,000 करोड़ रुपये करेगी निवेश, 5,000 लोगों को मिलेगी नौकरी!
सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें
Is Citroen is having any plans to open its showroom in Gorakhpur in in near future?