• English
    • Login / Register

    सिट्रोएन ईसी3 Vs टाटा टियागो ईवी Vs टिगॉर ईवी: प्राइस कंपेरिजन

    प्रकाशित: मार्च 01, 2023 11:27 am । सोनूसिट्रोएन ईसी3

    • 292 Views
    • Write a कमेंट

    तीनों इलेक्ट्रिक कारों में ईसी3 में सबसे बड़ा 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया गया है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर है

    Citroen eC3 Vs Tata Tiago EV vs Tata Tigor EV

    सिट्रोएन ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईसी3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है जिसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और टिगॉर ईवी से है। यहां हमनें प्राइस के मोर्चे इन तीनों कारों का कंपेरिजन किया है जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैः

    प्राइस

    सिट्रोएन ईसी3

    टाटा टियागो ईवी

    टाटा टिगॉर ईवी

     

    19.2केडब्ल्यूएच (3.3 किलोवॉट चार्जर)

     

    एक्सई - 8.69 लाख रुपये

    एक्सटी - 9.29 लाख रुपये

    24केडब्ल्यूएच (3.3 किलोवॉट चार्जर)

    एक्सटी - 10.19 लाख रुपये

    एक्सजेड+ - 10.99 लाख रुपये

    एक्सजेड+ टेक लक्स - 11.49 लाख रुपये

    29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक

    24केडब्ल्यूएच (7.2 किलोवॉट चार्जर)

    26केडब्ल्यूएच बैटरी पैक

    लाइव - 11.50 लाख रुपये

    एक्सजेड+ - 11.49 लाख रुपये

     

    फील - 12.13 लाख रुपये

    एक्सजेड+ टेक लक्स - 11.99 लाख रुपये

    एक्सई - 12.49 लाख रुपये

    फील बाइब पैक - 12.28 लाख रुपये

       

    फील ड्यूल टोन बाइब पैक - 12.43 लाख रुपये

    एक्सटी - 12.99 लाख रुपये

     

    एक्सजेड+ - 13.49 लाख रुपये

    एक्सजेड+ लक्स - 13.75 लाख रुपये

    Citroen eC3

    • टियागो ईवी की शुरूआती प्राइस ईसी3 से काफी कम है और इनके बेस वेरिएंट की कीमत के बीच 2.81 लाख रुपये का अंतर है।
    • टिगॉर ईवी की शुरुआती प्राइस दोनों इलेक्ट्रिक कारों के बेस वेरिएंट से ज्यादा है। इसका एंट्री लेवल वेरिएंट ईसी3 के टॉप मॉडल से 6,000 रुपये तक महंगा है।
    • टाटा नेक्सन ईवी प्राइम इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज (312 किलोमीटर) भी ईसी3 के करीब है लेकिन इसमें ज्यादा पावरफुल मोटर और कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है जो ईसी3 के टॉप मॉडल से 2 लाख रुपये से भी ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक बनाने जा रही है एक नया रिकॉर्ड, जानिए इसबार क्या करेगी ये कार

    Tata Tiago EV

    • टियागो ईवी के एक्सजेड प्लस टेक लक्स वेरिएंट में 3.3 किलोवॉट चार्जिंग ऑप्शन के साथ ऑटोमेटिक एसी, पावर्ड ओआरवीएम और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं और इसकी कीमत ईसी3 के बेस वेरिएंट के बराबर है। इनकी कीमत में केवल 1,000 रुपये का अंतर है।
    • टाटा टियागो एक्सजेड प्लस (24केडब्ल्यूएच बैटरी और 7.2किलोवॉट चार्जर) की कीमत ईसी3 के फील वेरिएंट से 1.3 लाख रुपये कम है और इसमें ज्यादा फीचर दिए गए हैं। 
    • ईसी के टॉप मॉडल फील में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। 
    • ईसी3 में वाइब पैक के साथ केवल एक्सटीरियर कस्टमाइजेशन का ऑप्शन मिलता है जिससे यह थोड़ी और प्रीमियम बन जाती है, लेकिन कंफर्ट फीचर के मामले में यह टियागो ईवी से पीछे है।
    • पैसेंजर सेफ्टी के लिए तीनों कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।

    यह भी पढ़ें: सिट्रोएन ईसी3 फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए भी होगी उपलब्ध, जल्द होने जा रही है लॉन्च

    बैटरी पैक, पावर आउटपुट और रेंज

    स्पेसिफिकेशन

    सिट्रोएन ईसी3

    टाटा टियागो ईवी

    टाटा टिगॉर ईवी

    बैटरी पैक

    29.2केडब्ल्यूएच

    19.2केडब्ल्यूएच/24केडब्ल्यूएच

    26केडब्ल्यूएच

    पावर

    57पीएस

    61पीएस/75पीएस

    75पीएस

    टॉर्क

    143एनएम

    110एनएम/114एनएम

    170एनएम

    रेंज

    320किलोमीटर (एमआईडीसी रेटेड)

    250किलोमीटर/315किलोमीटर

    315किलोमीटर

    • ईसी3 कार में सबसे बड़ा बैटरी पैक दिया गया है और इसकी रेंज भी सबसे ज्यादा है, लेकिन रेंज में अंतर केवल 5 किलोमीटर का है।
    • टियागो में दो बैटरी पैक - मिड रेंज 19.2केडब्ल्यूएच और लॉन्ग रेंज 24केडब्ल्यूएच का ऑप्शन मिलता है, जिनकी रेंज क्रमशः 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर है। इसके दोनों बैटरी पैक वाले मॉडल में ज्यादा पावर मिलती है लेकिन इसका टॉर्क ईसी3 से कम है।

    Tata Tigor EV

    • टिगॉर ईवी में 26केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी रेंज 315 किलोमीटर है। तीनों कारों में यह सबसे ज्यादा पावरफुल है।

    चार्जिंग टाइम

    चार्जर

    सिट्रोएन ईसी3

    टाटा टियागो ईवी

    टाटा टिगॉर ईवी

     

    29.2केडब्ल्यूएच

    19.2केडब्ल्यूएच

    24केडब्ल्यूएच

    26केडब्ल्यूएच

    15एम्पियर प्लग पॉइंट (10 से 100 प्रतिशत)

    10 घंटा और 30 मिनट

    6.9 घंटा

    8.7 घंटा

    9.4 घंटा

    3.3किलोवॉट एसी (10 से 100 प्रतिशत)

    -

    5.1 घंटा

    6.4 घंटा

    -

    7.2किलोवॉट एसी (10 से 100 प्रतिशत)

    -

    2.6 घंटा

    3.6 घंटा

    -

    डीसी फास्ट चार्जिंग (10 से 80 प्रतिशत)

    57 मिनट

    57 मिनट

    57 मिनट

    59 मिनट (25किलोवॉट)

    • ईसी3 में बड़ा बैटरी लगा होने से इसे 15एम्पियर प्लग पॉइंट से 10 से 100 फीसदी चार्ज होने में सबसे ज्यादा समय लगता है। डीसी फास्ट चार्जर से सभी कारें बराबर समय में चार्ज होती हैं।

    निष्कर्ष

    Tata Tiago EV rear

    तीनों इलेक्ट्रिक कारों को प्राइस और स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर कंपेरिजन करने के बाद यह निष्कर्ष निकलता है कि इनमें टियागो ईवी सबसे वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट है। इसमें अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं और इसकी ड्राइविंग रेंज 315 किलोमीटर तक है जो ईसी3 से महज 5 किलोमीटर कम है।

    जो व्यक्ति ज्यादा बूट स्पेस और ज्यादा पावरफुल सेडान कार चाहते हैं वो टिगॉर ईवी ले सकते हैं। यह लिस्ट में सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है। स्पेशियस केबिन, प्रीमियम इंफोटेनमेंट सिस्टम और अच्छी रोड प्रजेंस के साथ फ्रेंच स्टाइल वाली कार चाहने वाले ईसी3 को चुन सकते हैं।

    was this article helpful ?

    सिट्रोएन ईसी3 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience