टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक बनाने जा रही है एक नया रिकॉर्ड, जानिए इसबार क्या करेगी ये कार
प्रकाशित: फरवरी 24, 2023 01:43 pm । स्तुति । टाटा नेक्सन ईवी मैक्स 2022-2023
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के2के ड्राइव के तहत श्रीनगर से कन्याकुमारी तक 4,000 किलोमीटर का सफर 4 दिन में पूरा करेगी
टाटा नेक्सन ईवी भारत की एक पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है और इस गाड़ी के नाम कई दिलचस्प रिकॉर्ड भी हैं। सितंबर 2022 में दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड उमलिंग ला को पार करने वाली पहला इलेक्ट्रिक गाड़ी बनने के बाद अब टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक (मैक्स वर्जन) एक और नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। नेक्सन इलेक्ट्रिक कार के2के (K2K) ड्राइव को सबसे जल्दी समय में कवर करेगी।
क्या है प्लान?
टाटा ने कहा कि यह इलेक्ट्रिक सब-4 मीटर एसयूवी 25 फरवरी से श्रीनगर से कन्याकुमारी तक की यात्रा शुरू करेगी। यह गाड़ी चार दिनों में 4,000 किमी की दूरी तय करेगी। इसमें कार को चार्ज करने के लिए आवश्यक स्टॉप मिलेंगे। टीम का लक्ष्य अपने टारगेट टाइम को पूरा करने के लिए प्रतिदिन 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करना है।
नेक्सन ईवी की पावरट्रेन डिटेल्स
नेक्सन ईवी मैक्स में 40.5 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ दो चार्जर 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट मिलते हैं। इन चार्जर से इसके बैटरी पैक्स को चार्ज होने में क्रमशः 15 घंटे और 6 घंटे का समय लगता है। वहीं, 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसे 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 56 मिनट लगते हैं। यह गाड़ी 15ए सॉकेट को भी सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ईवी मैक्स फर्स्ट ड्राइव रिव्यू
वेरिएंट, कीमत व मुकाबला
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स कार तीन वेरिएंट एक्सएम, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ लक्स में उपलब्ध है। इस गाड़ी की कीमत 16.49 लाख रुपए से 18.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है। यह एमजी ज़ेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से ज्यादा सस्ता ऑप्शन है।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ईवी मैक्स ऑन रोड प्राइस