• English
    • Login / Register

    महिंद्रा थार रॉक्स का मोका ब्राउन इंटीरियर आइवरी व्हाइट थीम से कितना है अलग, जानिए यहां

    प्रकाशित: मार्च 08, 2025 10:06 am । स्तुति

    984 Views
    • Write a कमेंट

    आइवरी व्हाइट थीम थार रॉक्स के सभी वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जबकि मोका ब्राउन इंटीरियर ऑप्शन केवल 4x4 वेरिएंट के साथ मिलता है

    This Is How Different The Mahindra Thar Roxx’s Mocha Brown Interior Looks Against The Ivory White Theme

    जब महिंद्रा थार रॉक्स को अगस्त 2024 में लॉन्च किया गया था तब इसे केवल आइवरी व्हाइट कलर केबिन थीम में शोकेस किया गया था। हालांकि, महिंद्रा ने कुछ महीनों बाद इसके 4x4 वेरिएंट में मोका ब्राउन कलर का ऑप्शन भी शामिल कर दिया था। हाल ही में हमें थार रॉक्स के दोनों केबिन थीम की झलक देखने को मिली तो चलिए जानते हैं यह दोनों कलर ऑप्शन एक दूसरे से कितने अलग हैं :-

    डैशबोर्ड

    डैशबोर्ड के ऊपरी हिस्से पर ब्लैक फिनिशिंग की हुई है, जबकि डैशबोर्ड के निचले हिस्से का कलर चुनी गई केबिन थीम पर निर्भर करता है।

    Mahindra Thar Roxx With Mocha Brown Cabin

    5 Door Mahindra Thar Roxx

    आइवरी व्हाइट केबिन कलर थीम थार रॉक्स के केबिन को प्रीमियम वाइब देती है। जबकि, मोका ब्राउन कलर थीम ब्लैक कलर को कॉम्पलिमेंट देती है और थार रॉक्स कार को डार्क के साथ-साथ क्लासी अपील भी देती है।

    इन दोनों कलर ऑप्शन में डैशबोर्ड लेआउट एक जैसा है। इनमें ग्रैब हैंडल, फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिल्वर एक्सेंट के साथ 3-स्पोक ब्लैक स्टीयरिंग व्हील और क्रोम एक्सेंट के साथ सर्कुलर एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

    आइवरी व्हाइट और मोका ब्राउन इंटीरिटर थीम में रूफलाइनर को बेज कलर में दिया गया है।

    Mahindra Thar Roxx With Mocha Brown Cabin Door

    Mahindra Thar Roxx Ivory White door

    डैशबोर्ड की तरह इसमें डोर पर भी ड्यूल-टोन कलर थीम मिलती है। इसमें डोर पैड पर यू-शेप्ड एलिमेंट दिया गया है जो चुनी गई केबिन थीम अनुसार अलग-अलग है। इनकी बाकी डिजाइन एक जैसी है और महिंद्रा थार के डोर में दोनों केबिन थीम में सिल्वर ग्रैब हैंडल मिलते हैं।

    यदि आप महिंद्रा थार रॉक्स ऑफ-रोडिंग के लिए चुनते हैं तो आपको डोर पर मोका ब्राउन कलर थीम मिलेगी जिसे आइवरी व्हाइट इंटीरियर के मुकाबले साफ करना आसान होगा।

    Mahindra Thar Roxx With Mocha Brown Front Seats

    Mahindra Thar Roxx Ivory White seats

    महिंद्रा थार रॉक्स में सीटों पर लैदर अपहोल्स्ट्री और एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं। इसमें फ्रंट सीट पर वेंटिलेशन फंक्शन भी मिलता है।

    आइवरी व्हाइट इंटीरियर थीम में व्हाइट सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है जो काफी प्रीमियम लगती है, लेकिन इसमें काफी गंदगी लग सकती है। यह शहर में ड्राइव करने वाले लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है।

    वहीं, मोका ब्राउन अपहोल्स्ट्री ऑफ रोडिंग के लिए काफी अच्छी है।

    यह भी पढ़ें : टाटा हैरियर ईवी: जानिए इस नई इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिल सकता है खास

     

    फीचर व सेफ्टी

    5 Door Mahindra Thar Roxx

    थार रॉक्स की दोनों इंटीरियर कलर थीम में एक जैसी फीचर लिस्ट मिलती है जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, एक जैसी साइज का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और 9 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम शामिल हैं।

    Mahindra Thar Roxx gets 6 airbags

    पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिए गए हैं जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं।

    इंजन ऑप्शन

    महिंद्रा थार रॉक्स में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:

    इंजन 

    2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    2.2-लीटर डीजल 

    पावर 

    177 पीएस तक 

    175 पीएस तक 

    टॉर्क 

    380 एनएम तक 

    370 एनएम तक 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी^

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

    ड्राइवट्रेन*

    आरडब्ल्यूडी

    आरडब्ल्यूडी / 4डब्ल्यूडी

    ^एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

    *आरडब्ल्यूडी = रियर-व्हील-ड्राइव, 4डब्ल्यूडी = 4-व्हील-ड्राइव

    आरडब्ल्यूडी वेरिएंट के साथ केवल आइवरी व्हाइट केबिन थीम मिलती है, जबकि 4डब्ल्यूडी वेरिएंट में डीजल इंजन के साथ दोनों कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

    प्राइस व कंपेरिजन

    Mahindra Thar Roxx rear

    महिंद्रा थार रॉक्स 4डब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत 19.09 लाख रुपये से 23.09 लाख रुपये के बीच है, जबकि इसके बाकी वेरिएंट की प्राइस 12.99 लाख रुपये से 23.09 लाख रुपये के बीच है। महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला 5-डोर फोर्स गुरखा से है, यह गाड़ी मारुति जिम्नी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

    was this article helpful ?

    महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience