• English
    • Login / Register

    टाटा हैरियर ईवी: जानिए इस नई इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिल सकता है खास

    प्रकाशित: मार्च 06, 2025 06:41 pm । सोनूटाटा हैरियर ईवी

    • 94 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा हैरियर ईवी का डिजाइन रेगुलर हैरियर जैसा होगा, इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया जाएगा और इसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है

    Tata Harrier EV

    टाटा हैरियर ईवी को जल्द कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पेश किया जाएगा। इसके प्रोडक्शन वर्जन को जनवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2025 में देखा गया था। हालांकि टाटा ने हैरियर इलेक्ट्रिक की फीचर लिस्ट और बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन कंपनी यह जरूर कंफर्म कर चुकी है कि इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया जाएगा। यहां देखिए नई टाटा इलेक्ट्रिक कार से हमें क्या कुछ उम्मीदें हैं:

    रेगुलर हैरियर जैसा लुक

    Tata Harrier EV front

    टाटा हैरियर ईवी के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं और यह रेगुलर डीजल पावर्ड हैरियर जैसी ही दिखती है। हालांकि जो चीज इसे इलेक्ट्रिक कार के रूप में अलग दिखाती है, वह क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, टाटा नेक्सन ईवी की तरह वर्टिकल स्लेट के साथ नए बंपर, और एयरोडायनामिक स्टाइल अलॉय व्हील है। कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और टेल लाइट जैसे एलिमेंट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट केबिन थीम

    Tata Harrier EV cabin

    टाटा ने हैरियर ईवी के केबिन से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि हमारा मानना है कि इसके डैशबोर्ड का लेआउट रेगुलर हैरयर जैसा हो सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक हैरियर में नेक्सन ईवी और कर्व ईवी की तरह ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट थीम दी जाएगी, जिसकी झलक ऑटो एक्सपो 2025 में डिस्प्ले के लिए रखी कार में देखने को मिली थी। 

    फीचर

    हैरियर ईवी में रेगुलर मॉडल वाले फीचर दिए जा सकते हैं, जिनमें एक 12.3-इंच टचस्क्रीन, एक 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें ड्यूल-जोन एसी और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। हैरियर इलेक्ट्रिक कार में समन मोड भी दिया गया है, जो चाबी का उपयोग करके कार को आगे और पीछे ले जाने की सुविधा देता है।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: फरवरी 2025 में महिंद्रा ने हुंडई को छोड़ा पीछे, बनी भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी

    ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप

    टाटा ये पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि हैरियर ईवी में ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलेगा। हमारा मानना है कि टाटा हैरियर ईवी में बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन के अलावा इसका सिंगल मोटर वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है।

    संभावित प्राइस और कंपेरिजन

    Tata Harrier EV rear

    टाटा हैरियर ईवी की कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीवाईडी एटो 3 से रहेगा।

    was this article helpful ?

    टाटा हैरियर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा हैरियर ईवी

    space Image

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience