Login or Register for best CarDekho experience
Login

सिट्रोएन सी3 के टर्बो वेरिएंट्स बीएस6 फेज2 नॉर्म्स पर हुए अपग्रेड, नया फुल फीचर लोडेड शाइन टर्बो वेरिएंट भी हुआ लॉन्च

प्रकाशित: मई 04, 2023 04:24 pm । स्तुति
1022 Views

नए अपडेट के साथ अब सिट्रोएन सी3 की प्राइस 6.16 लाख रुपये से शुरू होकर 8.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है

  • सी3 हैचबैक के सभी वेरिएंट्स अब बीएस6 फेज़2 नॉर्म्स पर अपडेट हो गए हैं।
  • सी3 टर्बो वेरिएंट की डिलीवरी भारत में मई के मध्य तक शुरू होगी।
  • सिट्रोएन सी3 कार के टर्बो वेरिएंट्स के साथ ईएसपी और आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स एक्सक्लूसिव दे रही है।
  • सी3 कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (82 पीएस) और 1.2-लीटर टर्बो (110 पीएस) दिए गए हैं।

सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक का नया शाइन टर्बो वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है। नए अपडेट के साथ अब इस गाड़ी के टर्बो वेरिएंट्स भी बीएस6 फेज़2 नॉर्म्स पर अपडेट हो गए हैं। कंपनी सी3 टर्बो वेरिएंट्स की डिलीवरी मई के मध्य तक देनी शुरू होगी।

यहां देखें सी3 हैचबैक की पूरी प्राइस लिस्ट:

वेरिएंट

प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)

लाइव

6.16 लाख रुपये

फील

7.08 लाख रुपये

फील वाइब पैक

7.23 लाख रुपये

फील ड्यूल टोन

7.23 लाख रुपये

फील ड्यूल टोन वाइब पैक

7.38 लाख रुपये

शाइन

7.60 लाख रुपये

शाइन वाइब पैक

7.72 लाख रुपये

शाइन ड्यूल टोन

7.75 लाख रुपये

शाइन ड्यूल टोन वाइब पैक

7.87 लाख रुपये

फील टर्बो ड्यूल टोन (नया)

8.28 लाख रुपये

फील ड्यूल टोन वाइब पैक (नया)

8.43 लाख रुपये

शाइन टर्बो ड्यूल टोन (नया)

8.80 लाख रुपये

शाइन टर्बो ड्यूल टोन वाइब पैक (नया)

8.92 लाख रुपये

क्या इसमें हुए हैं कुछ नए बदलाव?

सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक के टर्बो वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे नए फीचर्स शामिल किए हैं। हाल ही में लॉन्च हुए नए शाइन वेरिएंट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, फॉग लैंप, 15 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, 35 कनेक्टेड कार टेक फीचर और डे/नाइट आईआरवीएम जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें रिवर्स कैमरा, रियर डिफॉगर और रियर वाइपर व वॉशर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावरट्रेन

सी3 कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (82 पीएस/115 एनएम) और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड (110 पीएस) दिए गए हैं। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। अनुमान है कि कंपनी इस कार में जल्द ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।

कंपेरिजन

सिट्रोएन की इस हैचबैक कार का मुकाबला मारुति वैगनआर, सेलेरियो और टाटा टियागो से है। साइज़ और कीमत के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज़ और हुंडई आई20 जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों से है। इसके अलावा यह गाड़ी निसान मैग्नाइट, मारुति फ्रॉन्क्स और रेनो काइगर जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों को भी टक्कर देती है।

यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस

Share via

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत