• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 को भारत में एक साल हुआ पूरा, जानिए इस कार को अब तक क्या कुछ मिले अपडेट

प्रकाशित: जुलाई 21, 2023 05:03 pm । सोनूसिट्रोएन सी3

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट

Citroen C3

सिट्रोएन सी3 को भारत में एक साल पूरे हो गए हैं। इसे भारत में सिट्रोएन की दूसरी और सबसे सस्ती कार के तौर पर उतारा गया था। साइज के मोर्चे पर इसका मुकाबला मारुति बलेनो और हुंडई आई20 जैसी प्रीमियम हैचबैक से है, वहीं प्राइस के मामले में यह हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और मारुति स्विफ्ट जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।

सिट्रोएन सी3 का भारत में अब तक कैसा रहा सफर और क्या कुछ मिले इसे अपडेट, जानेंगे आगेः

प्राइस अपडेट

वेरिएंट

लॉन्च प्राइस

वर्तमान प्राइस

अंतर

लाइव

5.71 लाख रुपये

6.16 लाख रुपये

45,000 रुपये

फील

6.63 लाख रुपये

7.08 लाख रुपये

45,000 रुपये

फील ड्यूल-टोन

6.78 लाख रुपये

7.23 लाख रुपये

45,000 रुपये

फील ड्यूल-टोन टर्बो

8.06 लाख रुपये

8.28 लाख रुपये

22,000 रुपये

शाइन

-

7.60 लाख रुपये

-

शाइन ड्यूल-टोन

-

7.75 लाख रुपये

-

शाइन ड्यूल-टोन टर्बो

-

8.80 लाख रुपये

-

लॉन्च से लेकर अब तक लाइव और फील वेरिएंट्स 45,000 रुपये तक महंगे हो चुके हैं, वहीं फील टर्बो की कीमत 22,000 रुपये बढ़ चुकी है।

वर्तमान में सिट्रोएन सी3 की कीमत 6.16 लाख रुपये से 8.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

नया टॉप मॉडल

Citroen C3

सिट्रोएन ने सी3 के लाइनअप में नया टॉप मॉडल शाइन शामिल किया। इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, फॉग लैंप्स, 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डे-नाइट आईआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा और वाशर के साथ रियर वाइपर जैसे फीचर दिए गए हैं।

अतिरिक्त फीचर

Citroen C3 Interior

टर्बो वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और आईडल-इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसे एक्सक्लूसिव फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन ईसी3 Vs टाटा टियागो ​ईवी: स्पेस एंड प्रैक्टिकैलिटी कंपेरिजन

सेफ्टी रेटिंग

Citroen C3 Latin NCAP

मेड-इन-ब्राजील सिट्रोएन सी3 लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में फेल हो गई है। यह क्रैश टेस्ट ब्राजील में उपलब्ध मॉडल पर किया गया था, जिसमें इसे 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसका स्कोर 31 प्रतिशत (12.21 पॉइंट) और बच्चों की सुरक्षा के लिए इसका स्कोर 12 प्रतिशत रहा।

बीएस6 फेज2 अपडेट

दूसरी कारों की तरह 2023 की शुरुआत में इस हैचबैक को भी बीएस6 फेज2 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट किया गया था। सी3 में 82पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल और 110पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च

Citroen eC3

फरवरी 2023 में सिट्रोएन ने सी3 के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया जो काफी हद तक इसी के जैसी दिखती है। इलेक्ट्रिक कार को ईसी3 नाम से उतारा गया है। इसमें 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर है। सिट्रोएन ईसी3 की कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

भविष्य में मिलने वाले अपडेट

आने वाले समय में सिट्रोएन सी3 का ऑटोमेटिक वेरिएंट भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ब्राजील में इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, और अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यही ट्रांसमिशन ऑप्शन इसके भारतीय वर्जन में भी शामिल किया जा सकता है।

यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience