• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 vs हुंडई एक्सटर vs टाटा पंच: ऑटोमैटिक वेरिएंट्स प्राइस कंपेरिजन

संशोधित: सितंबर 30, 2024 05:43 pm | सोनू | सिट्रोएन सी3

  • 656 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई एक्सटर और टाटा पंच में एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि सिट्रोएन सी3 में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है

हाल ही में सिट्रोएन सी3 हैचबैक का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च किया गया है। इसमें टर्बाे-पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और कुछ नए फीचर दिए गए हैं। सी3 हैचबैक का मुकाबला हुंडई एक्सटर और टाटा पंच जैसी माइक्रो एसयूवी कार से है। यहां हमनें सी3 ऑटोमैटिक वेरिएंट्स का प्राइस के मोर्चे पर इन दोनों कार से कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

प्राइस

सिट्रोएन सी3

हुंडई एक्सटर

टाटा पंच

-

-

एडवेंचर एएमटी - 7.60 लाख रुपये

-

-

एडवेंचर रिदम एएमटी - 7.95 लाख रुपये

-

एस एएमटी - 8.23 लाख रुपये

एडवेंचर एसएएमटी - 8.20 लाख रुपये

-

एस+ एएमटी - 8.44 लाख रुपये

-

-

एसएक्स एएमटी - 8.90 लाख रुपये

एडवेंचर प्लस एस एएमटी - 8.70 लाख रुपये

-

एसएक्स नाइट एएमटी - 9.05 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड प्लस एएमटी - 8.90 लाख रुपये

-

-

अकंप्लिश्ड प्लस एस एएमटी - 9.40 लाख रुपये

-

एसएक्स (ओ) एएमटी - 9.54 लाख रुपये

क्रिएटिव प्लस एएमटी - 9.60 लाख रुपये

शाइन टर्बो एटी - 10 लाख रुपये

एसएक्स (ओ) कनेक्ट एएमटी - 10 लाख रुपये

क्रिएटिव प्लस एस - 10 लाख रुपये

शाइन टर्बो एटी वाइब पैक - 10.12 लाख रुपये

एसएक्स (ओ) कनेक्ट नाइट एएमटी - 10.15 लाख रुपये

-

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

  • सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक कार के केवल टॉप मॉडल शाइन टर्बो में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है। वहीं एक्सटर और पंच कार के कई वेरिएंट्स में एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

2024 Tata Punch

  • टाटा पंच एएमटी की शुरुआती प्राइस सबसे कम है और यह एक्सटर के एंट्री लेवल एएमटी वेरिएंट से 63,000 रुपये तक कम है।

  • तीनों कार के टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत 10 लाख रुपये है।

  • हुंडई एक्सटर और पंच दोनों में सिंगल-पेन सनरूफ, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं, जिनका सी3 में अभाव है।

2024 Tata Punch dashboard

  • तीनों कार में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को एयरक्रॉस एसयूवी के नाम से किया गया लॉन्च,कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू

Citroen C3 gets auto AC feature

  • सी3 हैचबैक और पंच के केबिन में 10-इंच से बड़ी टचस्क्रीन दी गई है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है। वहीं एक्सटर कार में छोटी 8-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

  • सी3 और एक्सटर में पैसेंजर सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं, हालांकि एक्सटर में बेस वेरिएंट से 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं। वहीं टाटा पंच में ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं।

  • तीनों में सी3 ऑटोमैटिक सबसे ज्यादा पावरफुल कार है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 110 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

  • वहीं एक्सटर और पंच में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। एक्सटर का पावर आउटपुट 83 पीएस और 114 एनएम है, जबकि पंच कार का पावर आउटपुट 88 पीएस और 115 एनएम है। दोनों में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।

  • सी3 में भी 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (82 पीएस और 115 एनएम) की चॉइस मिलती है, लेकिन इस इंजन के साथ कवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी देखें: सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience