2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के बेस से ऊपर वाले प्योर वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, इन 10 तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट प्योर वेरिएंट में बेस वेरिएंट के मुकाबले कई अतिरिक्त कंफर्ट फीचर दिए गए हैं जो ओनरशिप एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाएंगे
टाटा मोटर्स ने 2025 अल्ट्रोज फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दी है। इस गाड़ी का एक्सटीरियर व इंटीरियर पहले से एकदम नया है और इसमें कई सारे नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार के बेस से ऊपर वाले प्योर वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे इसके बारे में आगे:
आगे की डिजाइन
नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार के प्योर वेरिएंट में आगे की तरफ नई ग्रिल और बंपर पर ब्लैक एक्सेंट दिए गए हैं जो इसे बोल्ड लुक देते हैं। इस वेरिएंट में आगे की तरफ ऑटो हेडलैंप फंक्शन के साथ एलईडी हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर दिए गए हैं। इसमें एलईडी डीआरएल्स का अभाव है जो कि इसके टॉप वेरिएंट के साथ मिलती है।
साइड
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट प्योर वेरिएंट में स्टाइलिश व्हील कवर दिए गए हैं जो इसे काफी आकर्षक लुक देते हैं। यह गाड़ी फ्लश-टाइप फ्रंट डोर हैंडल्स के साथ काफी अपमार्केट लगती है। इसके अलावा इसकी साइड प्रोफाइल बेस वेरिएंट स्मार्ट के जैसी है।
पीछे की डिजाइन
पीछे की तरफ इसमें ब्लैक कलर का बंपर दिया गया है जो इसे काफी दमदार लुक देता है। इसमें एलईडी टेललैंप्स को रिफ्लेक्टर स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है। इस वेरिएंट में रियर वाइपर और वॉशर नहीं दिया गया है, लेकिन इसमें रियर डिफॉगर मिलता है।
इंटीरियर
2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार के प्योर वेरिएंट में केबिन के अंदर डुअल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल्स और इल्युमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। केबिन के अंदर इसमें पियानो ब्लैक एक्सेंट दिए गए हैं जो इसे अच्छा कॉन्ट्रास्ट देते हैं।
प्योर वेरिएंट में रियर सीट पैसेंजर के लिए एसी वेंट्स नहीं दिए गए हैं और इसमें फ्रंट व रियर रो पैसेंजर के लिए आर्मरेस्ट की सुविधा भी नहीं दी गई है। चूंकि यह इसका बेस से ऊपर वाला वेरिएंट है, ऐसे में इसमें फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। केबिन एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 4-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।
फीचर व सेफ्टी
टाटा अल्ट्रोज न्यू मॉडल के प्योर वेरिएंट में 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-इंच एमआईडी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी और ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम्स (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में बेस वेरिएंट वाले फीचर भी मिलते हैं जिसमें पावर विंडो, ड्राइव मोड, रिमोट कीलेस एंट्री शामिल है।
सेफ्टी के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।
इंजन ऑप्शन
2025 टाटा अल्ट्रोज गाड़ी के प्योर वेरिएंट में 1.5-लीटर डीजल इंजन समेत तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-
इंजन |
1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन |
1.2-लीटर पेट्रोल + सीएनजी |
1.5-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
88 पीएस |
73.5 पीएस |
90 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
103 एनएम |
200 एनएम |
ट्रांसमिशन ऑप्शन |
5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी |
यदि आप इसका टॉप वेरिएंट चुनते हैं तो आपको पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।
प्राइस व कंपेरिजन
2025 टाटा अल्ट्रोज प्योर वेरिएंट की कीमत कुछ इस प्रकार है :-
2025 टाटा अल्ट्रोज प्योर पेट्रोल |
7.69 लाख रुपये |
2025 टाटा अल्ट्रोज प्योर पेट्रोल (एएमटी) |
8.29 लाख रुपये |
2025 टाटा अल्ट्रोज प्योर पेट्रोल सीएनजी के साथ |
8.79 लाख रुपये |
2025 टाटा अल्ट्रोज प्योर डीजल |
8.99 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से रहेगा।