Login or Register for best CarDekho experience
Login

सिट्रोएन सी3 डार्क एडिशन: फोटो में देखिए इस स्पेशल एडिशन कार में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: अप्रैल 16, 2025 07:32 pm । सोनू
551 Views

सी3 डार्क एडिशन टॉप मॉडल शाइन पर बेस्ड है और इसे नैचुरली एस्पिरेटेड व टर्बो-पेट्रोल इंजन दोनों विकल्प में पेश किया गया है

सिट्रोएन इंडिया सी3, बसॉल्ट और एयरक्रॉस के डार्क एडिशन लॉन्च करके उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है जो अपनी कारों के कलर बेस्ड स्पेशल एडिशन पेश कर रही हैं। तीनों डार्क एडिशन टॉप मॉडल पर बेस्ड हैं जिनमें सी3 का टॉप वेरिएंट शाइन है। सी3 डार्क एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से 22,500 रुपये ज्यादा है और इसकी लिमिटेड यूनिट ही मिलेंगी। यहां फोटो में देखिए सिट्रोएन सी3 डार्क एडिशन में क्या कुछ खास मिलता है:

आगे का डिजाइन

सी3 डार्क एडिशन में डिजाइन एलिमेंट्स स्टैंडर्ड मॉडल जैसे हैं, हालांकि इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं। डबल शेवरॉन लोगो और ग्रिल पर क्रोम इनसर्ट को डार्क क्रोम से रिप्लेस किया गया है जबकि ओवरऑल थीम पहले जैसी है। डार्क एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है, जो ब्लैक एक्सटीरियर को कॉन्ट्रास्ट देती नजर आती है।

साइड

पर्ला नेरा ब्लैक शेड के अलावा साइड प्रोफाइल में ब्लैक ओआरवीएम के नीचे डार्क एडिशन बैजिंग दी गई है। व्हील आर्क के चारों ओर क्लेडिंग और ब्लैक रूफ रेल्स स्टैंडर्ड सी3 वाली बरकरार रखी गई है।

सी3 डार्क एडिशन टॉप मॉडल शाइन पर बेस्ड है, इसमें 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे अच्छा और कॉन्ट्रास्ट दे रहे हैं।

पीछे का डिजाइन

पीछे की तरफ कोई नई चीजें शामिल नहीं की है, यहां डबल शेवरॉल लोगो के अलावा सी3 और सिट्रोएन बैजिंग डार्क क्रोम शेड में है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाली एलईडी टेल लाइट और सिल्वर कलर्ड स्किड प्लेट दी गई है।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन एयरक्रॉस डार्क एडिशन: फोटो में देखिए एसयूवी कार के स्पेशल एडिशन मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास

केबिन

नए ऑल-ब्लैक शेड के अलावा केबिन के डिजाइन में बदलाव नहीं हुआ है। इसमें डैशबोर्ड पर ब्लैक लेदरेट रैपिंग दी गई है जो इसे थोड़ा अपमार्केट फील देता है, वहीं स्टैंडर्ड मॉडल में हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। केबिन में चारों तरफ जैसे डैशबोर्ड और सीट पर कॉन्ट्रास्ट के लिए रेड स्टिचिंग दी गई है। फ्रंट सीट पर डार्क एडिशन बैजिंग भी दी गई है।

फीचर और सेफ्टी

चूंकि डार्क एडिशन टॉप मॉडल शाइन पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, रिमोट कीलेस एंट्री और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। एक वायरलेस फोन चार्जर को ऑप्शनल अपग्रेड के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए सी3 डार्क एडिशन में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) पार्किंग सेंसर के साथ रियर कैमरा, और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बसॉल्ट डार्क एडिशन: फोटो में देखिए स्पेशल एडिशन एसयूवी कूपे कार में क्या कुछ मिलता है खास

इंजन

सिट्रोएन सी3 दो इंजन ऑप्शन में आती है जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

82 पीएस

110 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

205 एनएम तक

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक

माइलेज

19.3 किलोमीटर प्रति लीटर

19.3/18.3 किलोमीटर प्रति लीटर

बसॉल्ट और एयरक्रॉस के विपरीत सी3 डार्क एडिशन में दोनों इंजन का विकल्प दिया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

सिट्रोएन सी3 डार्क एडिशन की कीमत 8.38 लाख रुपये से 10.19 लाख रुपये के बीच है जो स्टैंडर्ड कार से 22,500 रुपये तक ज्यादा है। सी3 हैचबैक कार का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और मारुति स्विफ्ट से है। इसके अलावा इसकी टक्कर टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसी माइक्रो एसयूवी कार से भी है।

Share via

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
Rs.4.97 - 5.87 लाखEstimated
मार, 2025: Expected date
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत