सिट्रोएन एयरक्रॉस डार्क एडिशन: फोटो में देखिए एसयूवी कार के स्पेशल एडिशन मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास
प्रकाशित: अप्रैल 16, 2025 11:08 am । सोनू
- Write a कमेंट
इसे अंदर और बाहर से एक्सक्लूसिव ऑल-ब्लैक थीम और केबिन में चारों तरफ लेदरेट मेटेरियल के साथ यूनिक डार्क एडिशन बैजिंग भी दी गई है
हाल ही में भारत में सिट्रोएन एयरक्रॉस डार्क एडिशन मॉडल लॉन्च हुआ है। यह एयरक्रॉस एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट मैक्स पर बेस्ड है जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर के अलावा कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, जिनके बारे में हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे:
आगे का डिजाइन
सिट्रोएन एयरक्रॉस डार्क एडिशन के ओवरऑल डिजाइन में बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसमें एक्सक्लूसिव पर्ला नेरा ब्लैक एक्सटीरियर कलर को कॉम्प्लिमेंट देने के लिए कुछ अपडेट किए गए हैं। इसमें ग्रिल और सिट्रोएन लोगो पर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है, जबकि बंपर एलिमेंट्स को ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दी गई है।
इनके अलावा इसमें रेगुलर मॉडल की तरह प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट और एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं। कॉन्ट्रास्ट के लिए ऑल-ब्लैक लुक, और स्टैंडर्ड कार की तरह बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
साइड
सिट्रोएन एयरक्रॉस डार्क एडिशन में स्टैंडर्ड कार वाले 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। हालांकि इसे अलग दिखाने के लिए आगे वाले दरवाजों पर ब्लैक आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) के नीचे डार्क एडिशन बैजिंग दी गई है।
इसके अलावा इसमें रेगुलर एयरक्रॉस की तरह ब्लैक व्हील आर्क, रूफ रेल्स और फ्लेप-टाइप डोर हैंडल दिए गए हैं।
पीछे का डिजाइन
सिट्रोएन एयरक्रॉस डार्क एडिशन में रेगुलर वेरिएंट वाली रैपअराउंड टेल लाइट दी गई है। हालांकि इसमें सिट्रोएन लोगो पर डार्क क्रोम फिनिश और टेलगेट पर एयरक्रॉस ब्रांडिंग दी गई है।
इसमें ब्लैक रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी दिया गया है, जबकि पीछे वाले बंपर पर एक फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जो आगे वाली से मैच हो रही है।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बसॉल्ट डार्क एडिशन: फोटो में देखिए स्पेशल एडिशन एसयूवी कूपे कार में क्या कुछ मिलता है खास
केबिन
सिट्रोएन एयरक्रॉस डार्क एडिशन के केबिन में कदम रखते ही आपको ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ रेगुलर मॉडल जैसा लेआउट नजर आएगा।
डैशबोर्ड पर लेयर्ड डिजाइन के साथ नई ब्लैक लेदरेट फिनिश दी गई है जिस पर स्पोर्टी लुक के लिए रेड स्टिचिंग की गई है। एसी वेंट्स और स्टीयरिंग व्हील बटन को ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दी गई है। इसके डोर पैनल और स्टीयरिंग व्हील पर भी लेदरेट मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो केबिन की ओवरऑल प्रीमियनेस को बढ़ाते हैं।
सीटों पर ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ ग्रे और रेड स्ट्रिप्स और बैकरेस्ट पर डार्क एडिशन बैजिंग दी गई है। इसकी सभी सीटों के साथ एडजस्टेबल हेडरेस्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें पीछे वाले पैसेंजर के लिए एसी वेंट्स और सेंटर आर्मरेस्ट में दो कपहोल्डर दिए गए हैं।
इन अपडेट के अलावा सिट्रोएन एयरक्रॉस डार्क एडिशन में इल्लुमिनेटेड स्कफ प्लेट भी दी गई है जो रेगुलर वेरिएंट्स में एसेसरीज के तौर पर मिलती है।
फीचर और सेफ्टी
इसमें रेगुलर वेरिएंट वाले फीचर दिए गए हैं जिनमें 10.2-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, डे-नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) और वायरलेस फोन चार्जर शामिल है।
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी डिजायर फिलिपिंस में हुई लॉन्च, माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन और सीवीटी गियरबॉक्स हुआ शामिल
इंजन
सिट्रोएन एयरक्रॉस दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
110 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
205 एनएम तक* |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
*टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 190 एनएम और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 205 एनएम का टॉर्क देते हैं।
डार्क एडिशन मॉडल केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
प्राइस और कंपेरिजन
सिट्रोएन एयरक्रॉस डार्क एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट्स से 22,500 रुपये ज्यादा है। इसकी प्राइस 13.13 लाख रुपये से 14.27 लाख रुपये के बीच है।
सिट्रोएन एयरक्रॉस एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट से है। इसकी टक्कर टाटा कर्व और सिट्रोएन बसॉल्ट से भी है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।