पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (13 से 17 मार्च): नई कारें हुईं लॉन्च, अपकमिंग गाड़ियों की जानकारी आई सामने, कारों की प्राइस में हुआ इजाफा और बहुत कुछ
प्रकाशित: मार्च 20, 2023 12:56 pm । सोनू । हुंडई वरना
- 197 Views
- Write a कमेंट
किआ मोटर ने पिछले सप्ताह अपनी कारों को आरडीई नार्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया, वहीं दूसरी ओर हुंडई ने अपकमिंग वरना से जुड़ी नई जानकारियां साझा की। इसके अलावा 2023 इनोवा क्रिस्टा की प्राइस भी सामने आई। इसी दौरान मारुति ने ब्रेजा का सीएनजी मॉडल भी मार्केट में उतारा। पिछले सप्ताह और क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे यहांः
2023 हुंडई वरना की नई जानकारियां आईं सामने
हुंडई ने 2023 वरना में मिलने वाले सभी सेफ्टी फीचर का खुलासा कर दिया है। इस सेडान कार में 30 सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा। भारत में नई वरना कार 21 मार्च को लॉन्च होगी।
2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की प्राइस का हुआ खुलासा
टोयोटा ने अपडेट इनोवा क्रिस्टा से पहले ही पर्दा उठा दिया था और कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी थी। अब इस कार के लोअर वेरिएंट की प्राइस आई है। टोयोटा की यह कार चार वेरिएंट्सः जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में मिलेगी। इसके टॉप लाइन मॉडल्स वीएक्स और जेडएक्स की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
मारुति ब्रेजा सीएनजी लॉन्च
मारुति ब्रेजा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सीएनजी किट के साथ आने वाली पहली कार बन गई है। कंपनी ने इसके टॉप मॉडल वीएक्सआई प्लस में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन दिया है।
किया की कारें हुईं अपडेट
किया मोटर ने अपनी तीन पॉपुलर कारेंः कैरेंस, सेल्टोस और सोनेट को आरडीई नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट कर दिया है। कैरेंस में अब हुंडई का ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है। सेल्टोस और सोनेट के भी पावरट्रेन में बदलाव हुआ है और इनकी कीमत भी अब बढ़ गई है।
कारों की कीमत में इजाफा
सिट्रोएन ने इस साल सी3 की कीमत में दूसरी बार इजाफा किया है। इसके अलावा टोयोटा ने अपने प्रीमियम पिकअप हाइलक्स की प्राइस बढ़ाई है।
अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये कारें
मारुति ने फ्रॉन्क्स को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। बलेनो बेस्ड ये क्रॉसओवर एसयूवी अप्रैल के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकती है। इसके अलावा अगले महीने एमजी की नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी भी लॉन्च हो सकती है।
मारुति जिम्नी डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू
5 डोर मारुति जिम्नी से 2023 ऑटो एक्सपो में पर्दा उठा था और अब कंपनी ने इसकी कुछ यूनिट्स नेक्सा डीलरशिप पर पहुंचा दी है, जिससे संकेत मिले हैं कि जल्द ही इस कार को लॉन्च किया जाएगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful