• English
  • Login / Register

किया सेल्टोस और सोनेट में शामिल हुआ डीजल-आईएमटी का ऑप्शन

प्रकाशित: मार्च 14, 2023 05:56 pm । स्तुतिकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

नए इंजन अपडेट के चलते यह दोनों एसयूवी कारें पहले से महंगी हो गई हैं

Kia Seltos and Sonet

  • सेल्टोस की कीमत अब 10.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
  • सोनेट की नई शुरूआती कीमत अब 7.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
  • इन दोनों एसयूवी कारों के डीजल वेरिएंट्स अब मैनुअल ट्रांसमिशन के बजाए आईएमटी वेरिएंट्स के साथ आते हैं।
  • सेल्टोस का टर्बो पेट्रोल ऑप्शन कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है।

कैरेंस को अपडेट करने के बाद अब किया ने अपनी एसयूवी कार सेल्टोस और सोनेट में डीजल-आईएमटी पावरट्रेन शामिल कर दी है। नई पावरट्रेन जुड़ने से इन दोनों कारों की कीमतें भी बढ़ गई है। यहां देखें इन दोनों कारों की नई कीमतें और इनमें क्या कुछ हुए हैं बदलाव:

सेल्टोस

Kia Seltos

सेल्टोस पेट्रोल 

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

अंतर 

एचटीई 1.5 एमटी 

10.69 लाख रुपए 

10.89  लाख रुपए 

+ 20,000 रुपए 

एचटीके 1.5 एमटी 

11,75 लाख रुपए 

12.00  लाख रुपए 

+  25,000 रुपए 

एचटीके+ 1.5 एमटी 

12.85  लाख रुपए 

13.10  लाख रुपए 

+   25,000 रुपए 

एचटीके+ 1.5 आईएमटी 

13.25 लाख रुपए 

बंद हो चुकी 

-

एचटीएक्स 1.5 एमटी 

14.65 लाख रुपए 

14.90 लाख रुपए 

+  25,000 रुपए 

एचटीएक्स  1.5 आईविटी 

15.65 लाख रुपए 

15.90 लाख रुपए 

+ 25,000 रुपए 

जीटीएक्स (ओ) 1.4 एमटी

16.45 लाख रुपए 

बंद हो चुकी 

-

जीटीएक्स+ 1.4 एमटी 

17.39 लाख रुपए 

बंद हो चुकी 

-

जीटीएक्स+ 1.4 डीसीटी 

18.39 लाख रुपए 

बंद हो चुकी 

-

एक्स लाइन 1.4 डीसीटी

18.69 लाख रुपए 

बंद हो चुकी 

-

सेल्टोस के 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें 25,000 रुपए बढ़ गई है, जबकि इसके बेस एचटीई मैनुअल वेरिएंट की कीमत में सबसे कम 20,000 रुपए का इज़ाफा हुआ है। इस एसयूवी कार की कीमत अब 10.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

पावरट्रेन में बदलाव 

कंपनी ने सेल्टोस के 1.4-लीटर ट्रर्बो पेट्रोल जीटी लाइन वेरिएंट्स की बिक्री कुछ समय के लिए बंद कर दी है। अनुमान है कि इस पावरट्रेन को इसमें कैरेंस वाले 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया जा सकता है।

किया ने इस एसयूवी कार के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में से आईएमटी (मैनुअल बिना क्लच पैडल के) का ऑप्शन भी हटा दिया है। अब इस गाड़ी के 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन के बजाए आईएमटी का ऑप्शन दिया गया है। आरडीई एमिशन नॉर्म्स पर अपडेटेड डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक की चॉइस अभी भी मिलती है।

Kia Seltos

सेल्टोस डीजल 

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

अंतर 

एचटीई 1.5

11.89 लाख रुपए 

  12.39 लाख रुपए 

+  50,000 रुपए 

एचटीके 1.5

13.19 लाख रुपए 

13.69 लाख रुपए 

+  50,000 रुपए 

एचटीके+ 1.5

  14.79 लाख रुपए 

  15.29 लाख रुपए 

+  50,000 रुपए 

एचटीएक्स 1.5

  16.09 लाख रुपए 

  16.59 लाख रुपए 

+  50,000 रुपए 

एचटीएक्स+ 1.5

17.09 लाख रुपए 

17.59 लाख रुपए 

+  50,000 रुपए 

एचटीएक्स 1.5 एटी 

  17.09 लाख रुपए 

17.59 लाख रुपए 

+  50,000 रुपए 

जीटीएक्स+ 1.5 एटी 

  18.85 लाख रुपए 

19.35 लाख रुपए 

+  50,000 रुपए 

एक्स लाइन 1.5 एटी 

19.15 लाख रुपए 

19.65 लाख रुपए 

+ 50,000 रुपए 

सेल्टोस के सभी डीजल वेरिएंट्स की कीमतें 50,000 रुपए बढ़ गई है। इस गाड़ी के टॉप एक्स लाइन वेरिएंट के साथ अब केवल डीजल-ऑटोमेटिक का ही ऑप्शन मिलता है। इस वेरिएंट की कीमत 19.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

सोनेट

Kia Sonet

सोनेट 1.2-लीटर पेट्रोल 

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

अंतर 

एचटीई एमटी 

7.69 लाख रुपए 

7.79 लाख रुपए 

+ 10,000 रुपए 

एचटीके एमटी 

8.45 लाख रुपए 

8.70 लाख रुपए 

+ 25,000 रुपए 

एचटीके+ एमटी  

  9.39 लाख रुपए 

9.64 लाख रुपए 

+ 25,000 रुपए 

सोनेट के 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें 25,000 रुपए बढ़ गई है। हालांकि, इस पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस गाड़ी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/115 एनएम) के साथ अब भी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलना जारी है।

Kia Sonet Rear

सोनेट 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

अंतर 

एचटीके+ आईएमटी 

10.24 लाख रुपए 

  10.49 लाख रुपए 

+25,000 रुपए 

एचटीएक्स आईएमटी  

  11.20 लाख रुपए 

11.45 लाख रुपए 

+ 25,000 रुपए 

एचटीएक्स+ आईएमटी

  12.50 लाख रुपए 

12.75 लाख रुपए 

+ 25,000 रुपए 

एचटीएक्स डीसीटी 

  11.80 लाख रुपए 

11.99 लाख रुपए 

+ 19,000 रुपए 

जीटीएक्स+ आईएमटी  

  12.84 लाख रुपए 

  13.09 लाख रुपए 

+ 25,000 रुपए 

जीटीएक्स+ डीसीटी  

13.44 लाख रुपए 

  13.69 लाख रुपए 

+ 25,000 रुपए 

एक्स-लाइन डीसीटी 

13.64 लाख रुपए 

13.89 लाख रुपए 

+ 25,000 रुपए 

सोनेट के 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें 25,000 रुपए बढ़ गई है। इस गाड़ी के एचटीएक्स डीसीटी वेरिएंट की कीमत में सबसे कम 19,000 रुपए का इजाफा हुआ है। इस एसयूवी कार की पावरट्रेन में बदलाव नहीं हुआ है।  इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम) के साथ 6-स्पीड आईएमटी या 6-स्पीड डीसीटी की चॉइस दी गई है।

सोनेट 1.5-लीटर डीजल 

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

अंतर 

एचटीई आईएमटी 

9.49 लाख रुपए 

9.95 लाख रुपए 

+ 50,000 रुपए 

एचटीके आईएमटी 

10.19 लाख रुपए 

10.69 लाख रुपए 

+ 50,000 रुपए 

एचटीके+ आईएमटी 

10.89 लाख रुपए 

11.39 लाख रुपए 

+ 50,000 रुपए 

एचटीएक्स आईएमटी 

11.75 लाख रुपए 

12.25 लाख रुपए 

+ 50,000 रुपए 

एचटीएक्स+ आईएमटी 

13.05 लाख रुपए 

  13.55 लाख रुपए 

+ 50,000 रुपए 

जीटीएक्स+ आईएमटी 

13.39 लाख रुपए 

  13.89 लाख रुपए 

+ 50,000 रुपए 

एचटीके एटी 

12.55 लाख रुपए 

13.05 लाख रुपए 

+ 50,000 रुपए 

जीटीएक्स+ एटी 

14.19 लाख रुपए 

14.69 लाख रुपए 

+ 50,000 रुपए 

एक्स-लाइन एटी 

14.39 लाख रुपए

14.89 लाख रुपए 

+ 50,000 रुपए 

सेल्टोस की तरह सोनेट के डीजल वेरिएंट्स की कीमतों में भी 50,000 रुपए का इजाफा हुआ है। इस गाड़ी के टॉप एक्स लाइन वेरिएंट की प्राइस अब 14.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है।

सेल्टोस की तरह ही सोनेट के डीजल मैनुअल वेरिएंट्स को अब डीजल-आईएमटी पावरट्रेन से रिप्लेस कर दिया गया है। इसमें दिया गया डीजल इंजन अब 116 पीएस की पावर जनरेट करता है। यह सेगमेंट का इकलौता इंजन है जिसके साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

कीमत व मुकाबला

Kia Seltos
Kia Sonet

किया सेल्टोस की कीमत अब 10.89 लाख रुपए से 19.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो गई है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से है। वहीं, किया सोनेट की प्राइस अब 7.79 लाख रुपए से शुरू होकर 14.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है।

यह भी देखें: किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience