• English
  • Login / Register

मारुति फ्रॉन्क्स अप्रैल में हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

संशोधित: मार्च 16, 2023 11:41 am | स्तुति | मारुति फ्रॉन्क्स

  • 893 Views
  • Write a कमेंट

मारुति इस क्रॉसओवर एसयूवी कार की कीमतों से अप्रैल में पर्दा उठा सकती है

Maruti Fronx

  • मारुति ने फ्रॉन्क्स एसयूवी से जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठाया था। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग भी तब से ही लेनी शुरू कर दी थी।
  • यह गाड़ी दो इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल (90 पीएस) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (100 पीएस) के साथ आएगी।
  • इसमें 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
  • फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर को अब तक 10,000 से ज्यादा प्बुकिंग मिल चुकी होंगी।
  • भारत में इस गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

मारुति ने फ्रॉन्क्स एसयूवी को जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया था। इसी दौरान कंपनी ने 5-डोर जिम्नी से भी पर्दा उठाया था। फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, भारत में इस कार को अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।

फ्रॉन्क्स पावरट्रेन

Maruti Fronx Engine

स्पेसिफिकेशन 

इंजन 

1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल 

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड मैनुअल/ 5-स्पीड एएमटी  

5-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमेटिक 

पावर 

90 पीएस 

100 पीएस 

टॉर्क 

113 एनएम 

148 एनएम 

बलेनो बेस्ड फ्रॉन्क्स कार के लाइनअप में टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक (पैडल शिफ्टर्स के साथ) की चॉइस मिलेगी। बलेनो हैचबैक की तरह ही इस अपकमिंग कार में सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जा सकता है जो इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा।

फीचर्स व सेफ्टी

Maruti Fronx Cabin

फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर की फीचर लिस्ट बलेनो से एकदम मिलती जुलती होगी। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, आर्कमी साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

कीमत व मुकाबला

Maruti Fronx

भारत में इस एसयूवी कार की कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह किया सोनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और हुंडई आई20 जैसी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी और प्रीमियम हैचबैक कारों के मुकाबले एक अच्छा ऑप्शन साबित होगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience