एमजी कॉमेट ईवी अप्रैल में हो सकती है लॉन्च, टाटा टियागो इलेक्ट्रिक को देगी टक्कर
प्रकाशित: मार्च 13, 2023 06:29 pm । स्तुति । एमजी कॉ मेट ईवी
- 685 Views
- Write a कमेंट
एमजी की यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 300 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती है
- एमजी मोटर्स 2-डोर कॉमेट ईवी की कीमत से अप्रैल के अंत में पर्दा उठा सकती है।
- इसमें कई बैटरी पैक ऑप्शंस मिल सकते हैं। इस गाड़ी की रेंज 300 किलोमीटर तक की हो सकती है।
- इस इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, ऑटो एसी और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- भारत में एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
एमजी मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी की बिक्री भारत में अप्रैल से शुरू हो सकती है। यह एक मास मार्केट 2-डोर इलेक्ट्रिक कार होगी जिसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 और टाटा टियागो ईवी से होगा।
एमजी कॉमेट ईवी इंडोनेशिया में बिकने वाली एयर ईवी ही है जिसे वहां पर एमजी के सहयोगी ब्रांड वुलिंग द्वारा बेचा जाता है। यह गाड़ी लंबाई के मामले में टाटा नैनो से छोटी है, लेकिन मारुति ऑल्टो के10 से ज्यादा चौड़ी और ऊंची है। इस एंट्री-लेवल एमजी ईवी के केबिन के अंदर चार पैसेंजर्स के बैठने की जगह मिलेगी।
अनुमान है कि यह छोटी इलेक्ट्रिक कार फीचर लोडेड हो सकती है, जिसमें दो 10.25-इंच टचस्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरा ड्राइवर इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक एसी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
इंडोनेशियन मार्केट में एयर (कॉमेट) ईवी में दो बैटरी पैक्स 17.3 केडब्ल्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच की चॉइस मिलती है जिनकी रेंज क्रमशः 200 किलोमीटर और 300 किलोमीटर है। इन दोनों बैटरी पैक्स के साथ इसमें 40 पीएस पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। यह एक रियर-व्हील-ड्राइव कार है। अनुमान है कि यही बैटरी पैक्स की चॉइस कॉमेट ईवी के भारतीय वर्जन के साथ भी मिल सकती है।
भारत में एमजी कॉमेट ईवी की कीमत लगभग 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह गाड़ी लॉन्च के बाद फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध रह सकती है।
यह भी पढ़ें: एमजी कॉमेट ईवी के बारे में जानिए 5 प्रमुख बातें
0 out ऑफ 0 found this helpful