• English
  • Login / Register

किया कैरेंस का अपडेट मॉडल हुआ लॉन्चः पहले से ज्यादा फीचर लोडेड और पावरफुल हो गई है ये कार

संशोधित: मार्च 14, 2023 01:54 pm | सोनू | किया केरेंस

  • 731 Views
  • Write a कमेंट

इस एमपीवी कार को आरडीई और बीएस6 फेज2 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया गया है

Kia Carens

  • कैरेंस में नया 160पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ नया 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है।
  • डीजल इंजन में भी अब आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प शामिल किया गया है।
  • डीजल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ अब मैनुअल गियरबॉक्स नहीं दिया गया है।
  • 12.5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसमें अब स्टैंडर्ड दिया गया है और एलेक्सा कनेक्टिविटी भी शामिल की गई है।
  • किया कैरेंस की कीमत 10.45 लाख रुपये से 18.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

किया मोटर्स ने कैरेंस एमपीवी को नया अपडेट दिया है और कंपनी ने ऑनलाइन इसकी नई प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। इसमें नया इंजन, ट्रांसमिशन और ज्यादा फीचर अब स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं। अपडेट किया कैरेंस की कीमत 10.45 लाख रुपये से 18.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

नया टर्बो पेट्रोल इंजन

Kia Carens

कैरेंस में अब 160पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे कंपनी ने पहले वाले 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह इसमें दिया है। यह नया इंजन पहले से 20पीएस ज्यादा पावर जनरेट करता है और मैनुअल गियरबॉक्स को बंद कर आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल किया है। इसके अलावा 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स का ऑप्शन पहले की तरह मिलना जारी है।

कैरेंस टर्बो

1.4 लीटर एमटी

1.5 लीटर आईएमटी (नया)

अंतर

प्रीमियम

11.55 लाख रुपये

12 लाख रुपये

45,000 रुपये

प्रेस्टीज

12.75 लाख रुपये

13.25 लाख रुपये

50,000 रुपये

प्रेस्टीज प्लस

14.25 लाख रुपये

14.75 लाख रुपये

50,000 रुपये

लग्जरी

15.70 लाख रुपये

16.20 लाख रुपये

50,000 रुपये

लग्जरी प्लस 6 सीटर

17 लाख रुपये

17.50 लाख रुपये

50,000 रुपये

लग्जरी प्लस

17.05 लाख रुपये

17.55 लाख रुपये

50,000 रुपये

कैरेंस टर्बो

1.4 लीटर डीसीटी

1.5 लीटर डीसीटी (नया)

अंतर

प्रेस्टीज प्लस

15.25 लाख रुपये

15.75 लाख रुपये

50,000 रुपये

लग्जरी प्लस 6 सीटर

17.90 लाख रुपये

18.40 लाख रुपये

50,000 रुपये

लग्जरी प्लस 

17.95 लाख रुपये

18.45 लाख रुपये

50,000 रुपये

कैरेंस के सभी टर्बो वेरिएंट्स की कीमत (बेस प्रीमियम को छोड़कर) में 50,000 रुपये का इजाफा हुआ है।

डीजल इंजन में भी आईएमटी का ऑप्शन मिला

कैरेंस

डीजल एमटी

डीजल आईएमटी

अंतर

प्रीमियम

12.15 लाख रुपये

12.65 लाख रुपये

50,000 रुपये

प्रेस्टीज

13.35 लाख रुपये

13.85 लाख रुपये

50,000 रुपये

प्रेस्टीज प्लस

14.85 लाख रुपये

15.35 लाख रुपये

50,000 रुपये

लग्जरी

16.30 लाख रुपये

16.80 लाख रुपये

50,000 रुपये

लग्जरी प्लस 6-सीटर 

17.50 लाख रुपये

18 लाख रुपये

50,000 रुपये

लग्जरी प्लस 7-सीटर

17.55 लाख रुपये

18 लाख रुपये

45,000 रुपये

जैसा कि हमने ऊपर बताया किया मोटर्स ने इसके डीजल मॉडल में मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन देना बंद कर दिया है। कैरेंस डीजल वेरिएंट्स में अब आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, इसके अलावा पहले की तरह 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिलना जारी है। इसमें 116पीएस/250एनएम 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसे बीएस6 फेज2 नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट किया गया है। इसके आईएमटी वेरिएंट्स की कीमत डीजल मैनुअल से 50,000 रुपये ज्यादा है।

डीजल-ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन इसके टॉप लग्जरी वेरिएंट तक ही सीमित रखा गया है। इसकी कीमत 18.90 लाख रुपये से 18.95 लाख रुपये के बीच है और बीएस6 फेज2 नॉर्म्स पर अपडेट मॉडल के लिए 50,000 रुपये अतिरिक्त रखे गए हैं।

नए फीचर

किया कैरेंस पहले से फीचर लोडेड कार है और अब इसमें कई अतिरिक्त फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसमें 12.5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अब स्टैंडर्ड दिया गया है जो पहले सेकंड बेस वेरिएंट प्रेस्टीज से मिलता था। इसके अलावा इसमें एलेक्सा कनेक्टिविटी इंटीग्रेटेड किया कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसके मिड वेरिएंट प्रेस्टीज प्लस में अब लेदर रेप्ड गियर नोब दिया गया है जो पहले टॉप मॉडल लग्जरी में मिलता था।

इस कार में पहले से ही 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक वन टच फोल्डिंग सेकंड रो सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, छह एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

किया कैरेंस का मुकाबला मारुति अर्टिगा और एक्सएम6 से है। इसका कंपेरिजन टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के भी कुछ वेरिएंट्स से है।

यह भी देखेंः किया कैरेंस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया केरेंस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience