• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: जुलाई 10, 2023 11:12 am । सोनूमारुति इनविक्टो

  • 694 Views
  • Write a कमेंट

Honda Elevate

भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह मारुति और किया मोटर्स सबसे सुर्खियों में रही, वहीं स्कोडा और फोक्सवैगन ने कुशाक व वर्टस के नए वेरिएंट्स लॉन्च किए। इसी दौरान होंडा ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग लेनी शुरू कर दी, जबकि टाटा ने अपनी यूनीक मार्केटिंग के साथ सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में क्या कुछ रहा खास, जानेंगे आगेः

मारुति इनविक्टो लॉन्च

Maruti Invicto Front

मारुति ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे लिमिटेड वेरिएंट्स और केवल एक इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। यहां हमने इनविक्टो के कलर और वेटिंग पीरियड की जानकारी भी साझा की है।

नई किया सेल्टोस से उठा पर्दा

2023 Kia Seltos

भारत में किया सेल्टोस को सबसे पहले 2019 में लॉन्च किया गया था और अब इस कार को बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने नई सेल्टोस कार से भारत में पर्दा उठाया है। इसके फीचर और डिजाइन में कई अहम बदलाव किए गए हैं। जल्द ही कंपनी इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर देगी। यहां तस्वीरों में देखें 2023 किया सेल्टोस पहले से कितनी बदल चुकी है, और इसके वेरिएंट वाइज कलर व पावरट्रेन ऑप्शन की जानकारी भी आप यहां देख सकते हैं।

होंडा एलिवेट की बुकिंग शुरू

Honda Elevate

होंडा ने एलिवेट एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस कार की डिलीवरी टाइमलाइन का भी खुलासा कर दिया है। एलिवेट भारत में होंडा की सात साल बाद नई कार होगी। होंडा एलिवेट 10 कलर ऑप्शन में मिलेगी

स्कोडा कुशाक में नया एक्सटीरियर कलर हुआ शामिल

स्काडा ने कुशाक का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, जिसके साथ कंपनी ने इस एसयूवी कार में नया एक्सटीरियर कलर शेड शामिल किया है।

फोक्सवैगन वर्टस का नया वेरिएंट लॉन्च

Volkswagen Virtus

फोक्सवैगन ने वर्टस जीटी लाइन का नया एंट्री-लेवल डीसीटी वेरिएंट लॉन्च किया है, इससे पहले कंपनी ने इसके ज्यादा अफोर्डेबल जीटी लाइन मैनुअल वेरिएंट भी लॉन्च किया था।

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी यूनीक मार्केटिंग आईडिया

हाल ही में टाटा अल्ट्रोज का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया गया है जिसमें ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है। बूट फ्लोर के नीचे दो सीएनजी टैंक लगे होने से इसमें अच्छा खासा बूट स्पेस मिलता है। कंपनी ने एक यूनीक मार्केटिंग आईडिया के साथ अल्ट्रोज सीएनजी के बूट स्पेस को मुंबई एयरपोर्ट पर शोकेस किया है।

फोक्सवैगन टाइगन क्रैश टेस्ट

मेड-इन-इंडिया फोक्सवैगन टाइगन का ग्लोबल एनकैप पहले ही क्रैश टेस्ट कर चुकी है, जिसमें इसे अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। अब फोक्सवैगन की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का लैटिन एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया है, यहां देखिए क्रैश टेस्ट में टाइगन ने कैसा किया परफॉर्म

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी

फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल के एक्सटीरियर में कुछ बदलाव हुए हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति इनविक्टो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience