• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, 2024 तक हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 03, 2023 02:39 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा

  • 235 Views
  • Write a कमेंट

 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बिक्री भारत में 2024 के शुरुआत में शुरू हो सकती है। 

2024 Hyundai Creta spied

  • सामने आए वीडियो में इस गाड़ी में क्रोम स्टड के साथ नई डिज़ाइन की ग्रिल और नए 18-इंच अलॉय व्हील्स देखने को मिले हैं। 

  • इस एसयूवी कार में नई एलईडी लाइटिंग और मॉडिफाइड बंपर दिए जा सकते हैं।  

  • इंटीरियर पर इसमें नया डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और हीटेड सीटें मिल सकती हैं। 

  • फेसलिफ्ट क्रेटा में 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिल सकते हैं। 

  • इसमें नई किया सेल्टोस वाले 1.5-लीटर पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे।  

  • भारत में फेसलिफ्ट क्रेटा की कीमत 10.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा को इंडोनेशियन मार्केट में 2021 के अंत में लॉन्च किया गया था।  अनुमान लगाए जा रहे थे कि कंपनी भारत में भी इंडोनेशिया वाला ही मॉडल लॉन्च करेगी, लेकिन बाद में यह कंफर्म कर दिया गया कि यहां एक नया मॉडल आएगा जिसमें मार्केट के अनुसार कई मॉडिफिकेशंस देखने को मिलेंगे। अब फेसलिफ्ट क्रेटा को पहली बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।  

वीडियो में क्या आया है नज़र? 

2024 Hyundai Creta spied

कैमरे में कैद मॉडल पर ब्लैक कलर का कवर चढ़ा हुआ नज़र आया है, हालांकि सामने आए वीडियो से यह जरूर कंफर्म हो गया है कि फेसलिफ्ट क्रेटा में क्रोम स्टड के साथ नए डिज़ाइन की ग्रिल दी जाएगी। हुंडई की इस अपकमिंग एसयूवी कार में नई एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटों (डीआरएल्स) के साथ नए डिज़ाइन की हेडलाइटें दी जा सकती हैं, साथ ही इसमें नया फ्रंट बंपर भी देखने को मिल सकता है। 

2024 Hyundai Creta alloy wheel spied

2024 क्रेटा की साइड प्रोफाइल पर ज्यादा कोई बदलाव नज़र नहीं आए हैं, फर्क केवल इतना है कि इसमें रियर डिस्क ब्रेक्स के साथ बड़े 18-इंच अलॉय व्हील्स (अल्कज़ार से लिए गए हो सकते हैं) और ओआरवीएम-माउंटेड साइड कैमरा दिया गया है जिससे संकेत मिले हैं कि इसमें 360-डिग्री कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस गाड़ी के रियर साइड पर हुए बदलावों की डिटेल्स फिलहाल सामने आनी बाकी है,  अनुमान है कि इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें और मॉडिफाइड बंपर दिया जा सकता है। 

इंटीरियर अपडेट 

सामने आए वीडियो में हमें इस अपडेटेड एसयूवी कार के इंटीरियर की झलक देखने को नहीं मिली है, लेकिन हमारा अनुमान है कि क्रेटा फेसलिफ्ट में नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड लेआउट और नई सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। 

2024 Hyundai Creta ORVM-mounted camera spied

360-डिग्री कैमरा के अलावा फेसलिफ्ट क्रेटा में फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (अल्कज़ार वाला), हीटेड सीटें और डैशकैम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल वाले फीचर्स जैसे 10.25-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलने जारी रह सकते हैं।  

सुरक्षा के लिए इसमें नई वरना की तरह ही एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस  इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें छह एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। 

मिलेंगे कई सारे इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शंस 

फेसलिफ्ट क्रेटा में किया सेल्टोस वाली पावरट्रेन दी जाएगी जो इस प्रकार है :-  

स्पेसिफिकेशन  

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1.5-लीटर  टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

115 पीएस 

160 पीएस 

116 पीएस 

टॉर्क 

144 एनएम 

253 एनएम 

250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड/सीवीटी 

6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी 

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी 

लॉन्च, कीमत व मुकाबला 

2024 Hyundai Creta rear spied

अनुमान है कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इस गाड़ी की कीमत 10.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर और अपकमिंग होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा। 

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह ऑटो जगत की टॉप सुर्खियों पर डालिए एक नजर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience