पिछले सप्ताह ऑटो जगत की टॉप सुर्खियों पर डालिए एक नजर
प्रकाशित: जुलाई 03, 2023 01:25 pm । भानु । मारुति जिम्नी
- 208 Views
- Write a कमेंट
जून के आखिरी सप्ताह में किआ की अपकमिंग एसयूवी के नए टीजर्स जारी हुए तो वहीं स्कोडा की फ्लैगशिप एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल की डीटेल्स भी सामने आई। इस दौरान ही ये भी खबर सामने आई कि अब से हाईवे पर ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। पिछले सप्ताह ऑटो जगत की और क्या कुछ रही सुर्खियां ये आप जानेंगे आगेः
ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च होगी मारुति सुजुकी जिम्नी
भारत में लॉन्च होने के बाद अब मारुति सुजुकी जिम्नी ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च होने वाली जिम्नी के बारे में ज्यादा डीटेल्स तो सामने नहीं आई है मगर इंडियन मॉडल के मुकाबले वहां इसमें ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।
2023 किआ सेल्टोस का पहला टीजर आया सामने
भारत में लॉन्च होने से पहले किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का पहला टीजर जारी हो चुका है। इस वीडियो के जरिए इसके इंटीरियर को मिले अपडेट्स की भी जानकारी सामने आई है जो कि इसके इंटरनेशनल वर्जन जैसा ही है।
किआ कैरेंस को फिर से किया गया रिकॉल
इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के सॉफ्टवेयर में कुछ खामियों के चलते किआ कैरेंस की कुछ यूनिट्स को फिर से रिकॉल किया गया है। कंपनी ने इसके लिए सीधे ओनर्स से संपर्क किया है। एक साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब इस एमपीवी की कुछ यूनिट्स को रिकॉल किया गया है।
2024 स्कोडा कोडिएक की नई डीटेल्स आई सामने
स्कोडा अपनी कोडिएक के सेकंड जनरेशन अवतार की जल्द ही ग्लोबल शोकेसिंग करेगी। इससे पहले कंपनी ने न्यू जनरेशन कोडिएक की नई डीटेल्स भी जारी की है जिसमें पावरट्रेन की लंबी लिस्ट भी शामिल है।
इन कारों ने बनाया रिकॉर्ड
एक इलेक्ट्रिक कार समेत भारत की दो पॉपुलर एसयूवी ने प्रोडक्शन और सेल्स का नया रिकॉर्ड बनाया है। जहां महिंद्रा स्कॉर्पियो की 9 लाख यूनिट्स बनकर तैयार हो चुकी है तो वहीं टाटा नेक्सन ईवी की 50,000 यूनिट्स अब तक बिक चुकी है।
5 डोर महिंद्रा थार से इस समय उठेगा पर्दा
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि साउथ अफ्रीका में 15 अगस्त के दिन 5 डोर महिंद्रा थार से पर्दा उठाया जाएगा। हालांकि महिंद्रा ने 5 डोर थार की शोकेसिंग के बारे में नई जानकारी दी है।
पिछले सप्ताह इन कारों के स्पाय शॉट्स आए सामने
पिछले सप्ताह दो नई अपकमिंग एसयूवी कारों के स्पाय शॉट्स सामने आए हैं जिनमें किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट और टाटा पंच ईवी शामिल है। नई किआ सेल्टोस के टैक लाइन वेरिएंट्स की नई तस्वीरें सामने आई और हाल ही में इसके इंटीरियर की तस्वीरें भी सामने आई है। दूसरी तरफ टाटा पंच ईवी के इंटीरियर की तस्वीरें भी सामने आई है।
अब ज्यादा वसूला जाएगा टोल टैक्स
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हर साल हाईवे टोल टैक्स में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ज्यादा टोल टैक्स से एनएचएआई को जल्द ही अपना कर्ज वसूलने में मदद मिलेगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful