• English
  • Login / Register

किया सेल्टोस 2023 का नया टीजर आया सामने, इस बार अपडेटेड इंटीरियर की दिखी झलक

प्रकाशित: जून 30, 2023 03:55 pm । भानुकिया सेल्टोस

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

Facelifted Kia Seltos DRLs

अगले महीने की शुरूआत में किया सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च होने के लिए तैयार है और काफी सारे स्पाय शॉट्स सामने आने के बाद अब इसका पहला ऑफिशियल टीजर भी सामने आ गया है, जिसके जरिए इसके केबिन की झलक देखने को मिली है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले 2023 किआ सेल्टोस को काफी अपडेट्स दिए गए हैं, जिनमें से एक अपडेट इस टीजर के जरिए सामने आया हैः

केबिन को मिले हैं ये अपडेट्स

Facelifted Kia Seltos Cabin

इस टीजर में नई किआ सेल्टोस के ओआरवीएम का क्लोज अप शॉट लिया गया है और इसके बाद इसके फ्रंट प्रोफाइल और स्लीक लुक वाले एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स को दिखाया गया है। मगर इस टीजर का सबसे अहम हिस्सा सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंटीरियर वाला है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के अपडेटेड मॉडल में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले नजर आए हैं। इसका स्टीयरिंग व्हील तो मौजूदा मॉडल जैसा ही नजर आ रहा है, मगर नए सेंट्रल एसी वेंट्स के नीचे दी गई ड्युल जोन क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट के डिजाइन में बदलाव किया गया है। 

Facelifted Kia Seltos LED Tail Lamps

इस टीजर के आखिरी शॉट में नए एलईडी टेललैंप्स नजर आ रहे हैं।

इससे पहले ये जानकारियां भी आई थी सामने 

Kia Seltos facelift cabin

कुछ स्पाय शॉट्स के जरिए 2023 किआ सेल्टोस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स मिलना कंफर्म हो चुका है। पहले की तरह इस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः किया कैरेंस एमपीवी के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई गाड़ी

पावरट्रेन

Facelifted Kia Seltos Front

नई किया सेल्टोस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन: 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस) और डीजल (116 पीएस) मिलने जारी रहेंगे। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जाएंगे, जबकि डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स की बजाए 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। 

इस अपकमिंग कार में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की बजाए केरेंस वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) भी दिया जाएगा, जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे।

कीमत एवं कंपेरिजन

Facelifted Kia Seltos Rear

नई किया सेल्टोस को भारत में 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर और अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
H
harish ratad
Jul 1, 2023, 8:06:24 AM

Nice kia saltos

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience