किया कैरेंस एमपीवी के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई गाड़ी

प्रकाशित: जून 27, 2023 02:04 pm । स्तुतिकिया केरेंस

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

Kia Carens

  • कैरेंस एमपीवी को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में खराबी के चलते वापस बुलाया गया है।
  • यह खराबी इस गाड़ी के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शुरू होने पर ब्लैंक कर सकती है।
  • कंपनी कैरेंस एमपीवी के ओनर्स को कॉम्प्लिमेंट्री सॉफ्टवेयर अपडेट दे सकती है।
  • किया प्रभावित व्हीकल ओनर्स को अपनी कारों की जांच करवाने के लिए जल्द बुलाएगी।

किया मोटर्स ने कैरेंस एमपीवी के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में खराबी के चलते इस गाड़ी की कुछ यूनिट्स वापस बुलाई है।

Kia Carens Instrument Cluster

किया मोटर्स के अनुसार कैरेंस कार की कई यूनिट्स में लगे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के बूटिंग प्रोसेस में खराबी हो सकती है, जिससे गाड़ी का क्लस्टर ब्लैंक हो सकता है। इस खराबी को सुधारने के लिए कंपनी प्रभावित व्हीकल ओनर्स से संपर्क करेगी, जिसके बाद उन्हें अपनी कैरेंस कार को इंस्पेक्शन के लिए नजदीकी किया डीलरशिप पर लेकर जाना होगा। कंपनी कैरेंस एमपीवी के ओनर्स को फ्री कॉम्प्लिमेंट्री सॉफ्टवेयर अपडेट भी देगी।

इससे पहले भी हो चुकी है रिकॉल

कैरेंस कार को अक्टूबर 2022 में भी रिकॉल किया गया था, तब इस गाड़ी के एयरबैग कंट्रोल मॉड्यूल (एसीयू) में खराबी मिली थी। इस संभावित समस्या को एक फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट देकर ठीक किया गया था।

यह भी पढ़ें: नई किया सेल्टोस का लोअर वेरिएंट कैमरे में हुआ कैद, 4 जुलाई को होगी लॉन्च

कैरेंस में क्या कुछ मिलता है खास?

Kia Carens Interior

कैरेंस एक थ्री-रो एमपीवी कार है जो 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आती है। इसकी फीचर लिस्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच टीएफटी एमआईडी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक वन-टच टम्बल-फोल्डिंग सेकंड रो सीट शामिल है। इसमें 64 कलर्ड एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में अगले छह महीनों में लॉन्च होंगी ये टॉप 10 अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट

पावरट्रेन

Kia Carens Engine

किया कैरेंस कार में तीन इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल, नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/250 एनएम) के साथ आईएमटी गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलते हैं।

कीमत व कंपेरिजन

भारत में किया कैरेंस कार की कीमत 10.45 लाख रुपये से 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसे मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर पोज़िशन किया गया है, जबकि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा और अपकमिंग मारुति इन्विक्टो से यह ज्यादा सस्ती कार है।

यह भी देखेंः किया कैरेंस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience